निलंबित शिक्षक ढालूराम साहू को किया गया बहाल,विभिन्न शिक्षक संघो ने जताई खुशी

धमतरी।शिक्षा व्यवस्था, पुस्तक की सप्लाई के संबंध में राज्योत्सव, जनप्रतिनिधियों पर व्हाट्सएप स्टेटस में टिप्पणी करने के मामले में निलंबित किए गए प्राथमिक शाला नारी के शिक्षक ढालूराम साहू को बहाल कर दिया गया है
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार ढालूराम साहू सहायक शिक्षक (एल०बी०) (ई-संवर्ग) शासकीय प्राथमिक शाला नारी विकासखंड कुरूद, जिलाबधमतरी के विरूद्ध शिकायत प्राप्त होने एवम् छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम (i, ii, iii) के प्रतिकूल पाये जाने के कारण निलम्बित किया गया था।ढालूराम साहू सहायक शिक्षक द्वारा प्रस्तुत आरोप पत्रादि प्रतिवाद परीक्षणोंपरांत संतोषप्रद नही पाये जाने एवं अधिरोपित आरोप छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम में प्रावधानित नियमों के प्रतिकूल होने के कारण संबंधित को भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति नही करने की कड़ी चेतावनी एवं शासकीय नियमों/निर्देशों/आदेशों का भली-भांति पालन सुनिश्चित किये जाने का हिदायत देते हुए निलंबन से बहाल कर शासकीय प्राथमिक शाला नारी (ई-संवर्ग) विकासखंड-कुरूद जिला धमतरी में पदस्थ किया जाता है।सम्बधित का निलबंन अवधि को कार्य अवधि मान्य किया जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। निलंबन की बहाली होने पर संयुक्त शिक्षक संघ, समग्र शिक्षक फेडरेशन ने खुशी जताई है।