मतदाता पुनरीक्षण से मिलेगी भारतीय नागरिकता की विशिष्ट पहचान -: राजेंद्र शर्मा
एसआईआर परिपत्र को आमजनता तक पहुंचाने पार्षदों के साथ अनेक वार्डों में पहुंचें पूर्व सभापति

धमतरी। बी एल ओ के माध्यम से विशिष्ट मतदाता पहचान के लिए चलाए जा रहे गहन अभियान एस आई आर परिपत्र को आमजनता तक पहुंचाने हेतु नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा अनेक वार्डों जिनमें प्रमुख रूप से डा. अम्बेडकर वार्ड कुलेश सोनी, रामसागर पारा वार्ड शैलेश रजक, बनिया पारा युगल किशोर पिन्टू यादव, नयापारा, टिकरापारा, जोधापुर ,आमापारा विजय मोटवानी, में पार्षदों के साथ मतदाताओं के बीच पहुंचकर उपस्थित जनों से परिचर्चा करते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा चलाया जा रहा इस माहिती राष्ट्र कार्य में सहयोग प्रदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि आने वाले समय में देश की वास्तविक नागरिकता की विशिष्ट पहचान का महत्वपूर्ण आधार कार्ड प्राप्त हो जायगा जिससे राष्ट्र के सामने वर्तमान में विभिन्न प्रकार की जो वैश्विक चुनौती दी जा रही है उसका भी हमेशा के लिए समाधान हो जाएगा।
