लेडीज क्लब धमतरी में शिक्षक दिवस, हिंदी दिवस और तीज उत्सव धूमधाम से मनाया गया
धमतरी। लेडीज क्लब धमतरी के तत्वावधान में श्रीमती हरजीत कौर अजमानी व शारदा साहू के सौजन्य से साहब स्वादी रेस्टोरेंट हटकेश्वर वार्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में शिक्षक दिवस ,हिंदी दिवस और छत्तीसगढ़ का पारंपरिक तीज उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।सेवानिवृत प्राचार्य श्रीमती विनीता पवार कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ,डॉ भारती राव अध्यक्ष तथा बलजीत कौर आनंद ,कामिनी कौशिक ,श्रद्धा कश्यप, रचना नायडू, तनुजा सेन ,साधना साहू ,योगिता गायकवाड व पहेली शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे। प्रतिभा सम्मान समारोह के अंतर्गत पहेली शर्मा गोल्ड मेडलिस्ट फॉरेंसिक साइंस जिन्हें संसद में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य भी मिला है ।सीआरएफ में पीएचडी करने के लिए पूरे भारतवर्ष में आठ लोगों में चयन छत्तीसगढ़ से केवल पहेली शर्मा का हुआ था। वर्तमान में यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन हो चुका है। नगर की प्रतिभावान बालिका पहेली शर्मा का सम्मान करने के पश्चात मुख्य अतिथि सेवानिवृत प्राचार्य विनीता पवार,डॉ भारती राव,कामिनी कौशिक, बलजीत कौर आनंद ,श्रद्धा कश्यप ,साधना साहू ,रचना नायडू तनुजा सेन,व योगिता गायकवाड का श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। हरजीत कौर अजमानी ने विशेष रूप से उषा गुप्ता को सम्मानित किया। स्वागत भाषण देते हुए क्लब अध्यक्ष शिरीन हाशमी, संचालिका उषा गुप्ता ने विचार रखे। कार्यक्रम का सफल संचालन कामिनी कौशिक व आभार प्रदर्शन ज्योति गुप्ता ने किया । आयोजन में विभिन्न मनोरंजन आकर्षक 4 गेम्स रखे गए थे जिसमें जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान में बीना नायडू ,नीता अजमानी ज्योति गुप्त, माधवी शर्मा, मंजू महावर और सरला खंडेलवाल , बलजीत आनंद ,शुभ्रा गौर और श्रद्धा कश्यप, हरजीत कौर ,ज्योति गुप्ता और मंजू महावर व माधवी शर्मा रहे, सभी विजेताओं को हरजीत कौर और शारदा साहू के सौजन्य से आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए।