युवाओं के हौंसले और उत्साह को दोगुना कर देता है खेल कबड्डी -डीपेंद्र साहू
खम्हरिया में कबड्डी प्रतियोगिता का विधायक प्रतिनिधि ने किया शुभारम्भ
धमतरी- नवयुवक मितान क्लब एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से ग्राम खम्हरिया में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि डीपेंद्र साहू ने कबड्डी खेल स्थल में रिबन काटकर कबड्डी खेल का शुभारंभ किया। डीपेंद्र साहू ने कहा कि कबड्डी हमारा पारंपरिक खेल है जो युवाओं के हौसले और उत्साह को दोगुना कर देता है, किंतु प्रतिस्पर्धा में कबड्डी खेल के दरमियान अनेक दुर्घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है इसलिए खिलाड़ी भावना से खेलते हुए युवा साथी खेल का प्रदर्शन दिखाएं और दर्शन दीघार्यों का दिल जीत कर प्रतिस्पर्धा में जीत हासिल करें यही शुभकामनाएं हैं। आमदी मंडल उपाध्यक्ष राकेश साहू ने बताया समिति को बधाई दी.
इस अवसर पर कार्यक्रम में सरपंच रवि कुमार ध्रुव, पूर्व सरपंच सतीश राव बाबर, चंद्रकांत साहू, महेश कुमार साहू, सोनू राम साहू, वेद प्रकाश साहू, अनूप निर्मलकर, सुरेंद्र कतलाम, जगदीश नेताम, करण नेताम, तन्नु यादव, रामानंद सूर्यवंशी, राकेश साहू, ललित ध्रुव, संत प्रकाश साहू, राकेश, मिथिलेश आदि उपस्थित रहे।