शीतला पारा वार्ड में आदिवासी समाज भवन मे अतिरिक्त कक्ष निर्माण का भूमि पूजन सम्पन्न
धमतरी..शहर के शीतला पारा वार्ड में आदिवासी समाज भवन मे अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए भूमि पूजन महापौर विजय देवांगन,वार्ड पार्षद सूरज गहेरवाल,एमआईसी सदस्य केंद्र कुमार पेंदरिया,एल्डरमेन लखन पटेल,ब्लाक अध्यक्ष ईश्वर देवांगन,सेवादल के जिला अध्यक्ष होरीलाल साहू,समाज जनों द्वारा किया गया।महापौर देवांगन ने कहा की शीतला पारा वार्ड मे आदिवासी समाज भवन निर्माण के बाद क्षेत्र एवं समाज के लोगों को अपने मांगलिक कार्यक्रम करने और अन्य कार्यक्रमों के लिए काफी सुविधा प्रदान होगी। एक ओर जहां सार्वजनिक भवन के अभाव होने से निजी संचालकों द्वारा लाखों रुपए का किराया वसूला जाता है। इस भवन के निर्माण से लोगों को सुविधा मिलेगी और बहुत जल्द है यह भवन लोगों की सेवा के लिए तैयार होगा.इस अवसर पर अध्यक्ष संतराम कोर्राम,उपाध्यक्ष संतोष कुंजाम,सचिव लोकेश नेताम,कोषाध्यक्ष भागीरथी नेताम,सह सचिव रुकेश मंडावी,सलाहकार गंगाधर मंडावी,जसवंत कोहकोटा आदि उपस्थित थे।