Uncategorized
महापौर की उपस्थिति में वार्ड वासियों के हाथों हुआ भूमि पूजन
शीतला पारा वार्ड मे सीसी रोड,एवं नाली निर्माण का हुआ शिलान्यास
धमतरी – शीतला पारा वार्ड मे सीसी रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास महापौर विजय देवांगन,वार्ड पार्षद सूरज गहेरवाल,एमआईसी सदस्य केंद्र कुमार पेंदरिया, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष ईश्वर देवांगन,सेवादल के जिलाध्यक्ष होरीलाल साहू तथा वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों के हाथो किया गया. महापौर विजय देवांगन ने कहा कि शहर के लोगो को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का काम प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के साथ शहर के व्यवस्थित विकास की ओर कदम बढ़ाया गया है। हमारे टीमवर्क के कारण ही हम बेहतर काम कर पा रहे हैं आगे भी इसी तरह विकास कार्यों को गति प्रदान की जाएगी. इस दौरान संतोषी देवांगन,कैलाश देवांगन,शिव पटेल,आशीष देवांगन,देवासी देवांगन,सुखमा पटेल,सुशीला साहू,टामीन देवांगन,गीता मीनपाल,पूर्णिमा देवांगन उपस्थित थे।