Uncategorized
सिहावा विस अंतर्गत मगरलोड मंडल में हुई भाजपा की बूथ की बैठके,जिलाध्यक्ष शशि पवार रहे उपस्थित
सिहावा विधानसभा के मगरलोड मंडल अंतर्गत ग्राम छोटी करेली, छिपली, जामली एवं बेलोरा मे भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार एवं जिला महामंत्री कविन्द्र जैन शुक्रवार को बूथ की बैठकों को संबोधित करने पहुंचे । श्री पवार ने कार्यकर्ताओं को जनता के बीच तैयारी से जाने की सलाह दी । चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जिताने जुट जाने का आह्वाहन किया. बूथ प्रवास के दौरान मुख्य रूप से जिला महामंत्री प्रकाश बैस, नागेंद्र शुक्ला, मंडल अध्यक्ष विजय यदु, भवानी यादव, चेतन साहू, नेता प्रतिपक्ष दुर्गा साहू, उर्वशी साहू, झमित सिन्हा, शांति बाई एवं बड़ी संख्या मे ग्रामीण कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।