मो.शेरखान के स्वच्छता प्रभारी बनते ही शहर की सफाई व्यवस्था में हो रहा लगातार सुधार
धमतरी -नगर निगम आयुक्त विनय पोयम के आदेश अनुसार उप आयुक्त पीसी सार्वा के निर्देशानुसार वर्तमान में एक सप्ताह के भीतर सफाई में प्रगति आई है। जब से सफाई प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी की जिम्मेदारी मोहम्मद शेर खान को दी गई है तब से सभी वार्डों में तैनात 15 सुपरवाइजर द्वारा एवं सफाई कार्य में संलग्न सभी सफाई कर्मचारी समय पर आकर अपने कार्यों को कर रहे हैं। स्वास्थ्य अधिकारी ने शहर के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अपने घरों के कचरे को डस्टबिन में रखकर स्वच्छता दीदियों के कचरा गाड़ी में ही डालें। इधर-उधर ना फेंके। न ही नालियों में डाले ताकि हमारा शहर साफ सुथरा नजर आए। शहर के नागरिकों के बिना सहयोग के यह कार्य संभव नहीं है। सभी नागरिकों से अपील है कि अपने घरों एवं दुकानों से निकलने वाले कचरे को डस्टबिन में रखकर नगर निगम की गाड़ियों में एक निश्चित समय पर डालें। इस कार्यवाही में प्रमुख रूप से स्वास्थ्य अधिकारी के साथ 15 वार्ड सुपरवाइजर सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं जिनमें धर्मेंद्र सिन्हा गिरवर सिन्हा, मुन्ना लाल, यशवंत पटेल, सूरज रजक, सुरेन्द्र सिन्हा, लक्ष्मण रजक, शकील अहमद, सुनील रजक, शेषनारायण, अतीश मिश्रा, राजेन्द्र नाग, मुकेश साहू, अश्वनी राजपुत, प्रमुख रूप से शामिल हैं।