आज निकाला जाएगा नगर कीर्तन, कल मनाया जाएगा प्रकाश पुरब पर्व
धमतरी । सिक्ख समाज द्वारा गुरूनानक देव के जयंती को प्रकाश पुरब महोत्सव के रूप में पूरी आस्था एवं उल्लास से मनाया जा रहा है। इसे लेकर समाज के सभी वर्ग में उत्साह देखते ही बन रहा है। जयंती के पखवाड़े भर पूर्व से अलसुबह प्रभातफेरी निकाल शबद कीर्तन के माध्यम से गुरू के संदेश को जन-जन तक पहुंचा रहे है। 25 नवम्बर को पुराना बस स्टैण्ड स्थित गुरूद्वारा में सुबह 7 बजे से श्री अखंड पाठ साहिब कार्यक्रम होगा। 7.30 बजे हुजुरी रागी जत्था के अरूणदीप सिंह के नेतृत्व में शबद कीर्तन होगा। शाम को धूमधाम से गुरूद्वारा से नगर कीर्तन निकाली जाएगी। जो शहर भ्रमण कर गुरूद्वारा में संपन्न होगी। 27 नवम्बर को गुरूनानक देव का प्रकाश पुरब हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इसके तहत गुरूद्वारा में सुबह से देररात तक शबद कीर्तन सहित अन्य विविध कार्यक्रम होंगे। जो कि देर रात आरती उपरांत आतिशबाजी के साथ संपन्न होगी। प्रकाश पूरब को लेकर सिक्ख समाज द्वारा तैयारी पूर्ण कर ली गई है।