अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में होने वाले भंडारे में महकेगी धमतरी के चावल की खुशबू
जिला राईस मिल एसोसिएशन ने भंडारे के लिए भेजा 300 क्विंटल चावल
श्याम मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर किया चावल से भरे ट्रक रवाना, छग से राईस मिलर्स भेजेंगे कुल तीन हजार क्विंटल चावल
धमतरी। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन व प्राण प्रतिष्ठा भव्य रुप से होने जा रहा है। जिसकी तैयारियां जोर शोर से जारी है। उक्त मंदिर निर्माण व उद्घाटन का देश भर के राम भक्तों को बेसब्री से इंतजार है। इसी कड़ी में राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण को लेकर जिला राईस मिल एसोसिएशन में खुशी की लहर है। इस पावन पुण्य अवसर पर देश भर के लाखों भक्तों अध्योया पहुंचेंगे। जहां उनके लिए राम मंदिर न्यास समिति द्वारा भंडारे का आयोजन किया जायेगा। जिसमें जिले के राईस मिलरों का भी महत्वपूर्ण योगदान होगा। राईस मिलरों द्वारा भंडारे में सहयोग करते हुए आज चावल अध्योया के लिए रवाना किया।
रायपुर रोड स्थित श्याम मंदिर में जिला राईस मिल एसोसिएशन द्वारा अध्योया में भंडारा हेतु 300 क्विंटल चावल भेजा गया। आज दोपहर 12 बजे विधि विधान से पूजा अर्चना कर चावल से भरे ट्रक को रवाना किया गया। बता दे कि उक्त ट्रक रायपुर पहुंचेगी इसके पश्चात कल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा प्रदेश भर के ट्रको को हरी झण्डी दिखाकर अध्योया के लिए रवाना करेंगे। मिलरों ने बताया कि सभी जिलो के राईस मिलरों द्वारा लगभग 3000 क्विंटल चावल अध्योया में भंडारा हेतु भेजा जा रहा है। इस मौके पर अरवा राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गोलछा व धमतरी राईस मिल ओनर्स एसोसिएशन उसना के अध्यक्ष नवीन सांखला ने कहा कि 500 वर्षो के लंबे इंतजार के पश्चात राम जन्म भूमि अध्योया में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर निर्मित हुआ है। यह सभी राम भक्तों के लिए आपार खुशी व गौरान्वित करने वाला पल है। इस शुभ अवसर पर जिले के समस्त राईस मिलर्स भी अपना सहयोग देने की इच्छा जताई जिसके अनुसार आज 300 क्विंटल चावल भेजा गया। इस अवसर पर अरवा राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गोलछा व धमतरी राईस मिल ओनर्स एसोसिएशन उसना के अध्यक्ष नवीन सांखला, नवलकिशोर अग्रवाल दयाराम अग्रवाल, प्रमोद गोयल, विनीत पारख, राजा गोलछा, हलेश अग्रवाल, हरेश दामा, अमित जैन, अखिलेश खण्डेलवाल, पवन भंसाली, महावीर गोयल, राजेन्द्र लुंकड़, दीपक जैन, मनीष अग्रवाल, प्रदीप गोलछा, रामचरण अग्रवाल, महेश, पिंटु, संजय, सहित बड़ी संख्या में राईस मिलर्स मौजूद रहे।
————————–