श्रीराम हिन्दू संगठन द्वारा 22 को निकाली जाएगी श्रीराम जी की भव्य शोभायात्रा
धमतरी। 500 सालो से अधिक इंतजार के बाद 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस मौके पर श्रीराम हिन्दू संगठन द्वारा भव्य शोभायात्रा नगर में निकाली जाएगी। इस संबंध में संगठन के प्रतीक सोनी व प्रवीण साहू ने बताया कि आखिरकार वो दिन आ ही गया जिसके इंतज़ार में ना जाने कितनी पीढ़ीयाँ गुजर गई, और हम वो भाग्यशाली पीढ़ी होगे जो पाँच सदी के संघर्षों के बाद श्री रामलला को टेंट से भव्य श्रीराम मंदिर अयोध्या में विराजमान होते देखेंगे। आयोध्या धाम के भव्य श्रीराम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर जन जन के आराध्य रघुकुल शिरोमणि श्री रामचंद्र जी की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। श्रीराम जी की भव्य शोभायात्रा शाम 5 बजे से लालबगीचा धमतरी से प्रारंभ हो कर घड़ी चौक से माँ बिलाईमाता मंदिर परिसर पहुंचेगी। श्रीराम जी की भव्य महाआरती शाम 6 बजे घड़ी चौक में होगी। जिसमें सभी रामभक्त उपस्थित होकर आशीर्वाद प्राप्त करें।
20 से 22 जनवरी तक महालक्ष्मी इनक्लेव में होंगे विभिन्न धार्मिक आयोजन
अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इस अवसर पर धमतरी के महालक्ष्मी इनक्लेव कालोनी को दिवाली की तरह लाईटिंग से सजाया जायेगा। तीन दिनों तक भजन संध्या, भंडारा, आतिशबाजी आदि कार्यक्रम होंगे। भगवान श्रीरामचंद्र जी की मूर्ति की स्थापना को लेकर अयोध्या समेत पूरा देश उत्साहित है। इस अवसर पर धमतरी समेत आसपास के गांवों में विविध कार्यक्रमों के साथ दिवाली जैसा माहौल बनाने की तैयारी चल रही है। सिहावा रोड स्थित महालक्ष्मी इनक्लेव में 43 बंगले समेत 2 बीएचके एवं 3 बीएचके में 600 परिवार रहते हैं। यहां के रहने वाले लोग रामलला की स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए अभी से तैयारी में जुट गये हैं। पूरे कालोनी के बंगलों और 2 बीएचके, 3 बीएचके टावर को लाइटिंग से सजाने की तैयारी चल रही है। इसके अलावा तीन दिनों तक विविध कार्यक्रम भी चलेगा। 20 व 21 जनवरी को भजन संध्या, 22 जनवरी को सुबह कालोनी के बाहर आम लोगों के लिए भंडारा, शाम को महाआरती, भजन और आतिशबाजी होगी। कार्यक्रम के आयोजन टीम में शामिल योगेश रायचुरा ने बताया कि महालक्ष्मी इनक्लेव में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर कार्यक्रम की तैयारी चल रही है। इस कार्यक्रम के लिए प्रत्येक घरों में पीला चावल देकर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा जा रहा है।