गाड़ाडीह में भागवत कथा में तुलसी पूजा कर किया गया हवन, निकाली गई भव्य शोभायात्रा
मूलचंद सिन्हा
कुरुद । गाड़ाडीह में परमार परिवार द्वारा नौ दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया। साजा के भगवताचार्य पं. हरीश चतुर्वेदी ने कथा सुनाई। शुभारंभ ग्राम में कलश यात्रा, वेदी पूजन एवं गोकर्ण महामात्म का वर्णन से हुआ। कथा के प्रथम दिवस भगवान विष्णु के वाराह अवतार की कथा एवं परीक्षित जन्म, द्वितीय दिवस ध्रुव बालक के चरित्र पर प्रसंग एवं कपिलो व्याख्यान, तृतीय दिवस भक्त प्रहलाद चरित्र एवं गजेन्द्र मोक्ष की कथा, चतुर्थ दिवस भगवान के वामन अवतार की कथा कृष्ण जन्मोत्सव, पांचवे दिन कृष्ण की बाललीला एवं रूखमणी विवाह, छठवे दिन सुंदामा चरित्र, सांतवे दिन परीक्षित मोक्ष, नवधा भक्ति के साथ कथा का समापन हुआ। इस अवसर पर पं. हरीश चतुर्वेदी द्वारा संगीत की धुन पर बाजे-गाजे के साथ गाडाडीह ग्राम का भ्रमण कर भव्य शोभायात्रा में ग्रामवासियों द्वारा श्रीमद्भागवत पुराण की पूजा की गई। कथा के आठवे दिन गीता उपदेश, तुलसी वर्षा के पश्चात हवन किया गया। आयोजन में आईएस परमार, मनोज, अशोक, दीपक परमार, जितेन्द्र परमार, मनोज, सनत, नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर, एलपी गोस्वामी, भूपेन्द्र चंद्राकर, पंकज नायडू, दीपक अग्रवाल, संजय केला, संजय चैनवानी, प्रवीण केला, सूरज लांबा, मोहन सुखरामणी, टीकम कटारिया आदि उपस्थित थे।