Uncategorized
भाजयुमो शहर मंडल अध्यक्ष सूरज शर्मा के नेतृत्व में भाजपाईयो ने महापुरुषों की प्रतिमा की नियमित सफाई हेतु आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
धमतरी भाजयुमो शहर मंडल अध्यक्ष सूरज शर्मा के नेतृत्व में भाजपा युवा मोर्चा के साथियों ने फिर एक बार धमतरी शहर की साफ सफाई , सभी महापुरुषों की मूर्तियों के रंग रोगन ,उनकी देखरेख और सफाई प्रत्येक माह में नियमित रूप से करने हेतु एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर दसभी मंदिरों के आसपास स्वच्छता को देखते हुए साफ सफाई एवं डस्टबिन पूर्ण रूप से रखने ताकि भीड़ वाले जगहो पर गंदगी से बीमारियां उत्पन्न न हो इसलिये नगर निगम के आयुक्त विनय पोयम को ज्ञापन दिया.इस मौके पर निगम नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा, पार्षद श्रीमती सरिता आसाई, बिसेन निषाद, युवा मोर्चा अध्यक्ष सूरज शर्मा , जिला मंत्री चिराग आथा,राम सोनी, उपाध्यक्ष सुभाष चंद्राकर, महामंत्री नीरज साहू नीरज शुक्ला, यश गांधी और ईशु फूटान उपस्थित रहे।