चार सालों के कार्यकाल में महापौर विजय देवांगन ने स्थापित किये विकास के नये आयाम
6 जनवरी 2020 को साबित किया गया बहुमत, 15 जनवरी को ली थी महापौर पद की शपथ
25-25 लाख के 9 वार्डो में बन रहा सामुदायिक, शहर में बिछा 40 किलोमीटर से अधिक पाईप लाईन का जाल, 3 टंकी तैयार, सीवरेज ट्रींटमेंट प्लांट पूर्णत: की ओर
धमतरी। 6 जनवरी 2020 को कांग्रेस पार्टी व विजय देवांगन ने नगर निगम में बहुमत साबित किया था। इसके पश्चात 15 जनवरी 2020 को श्री देवांगन ने महापौर पद की शपथ ली थी। आज उनके कार्यकाल को 4 वर्ष पूरे हो गये है इन चार सालों में उनके कार्यो का आकलन जनता द्वारा किया जा रहा है। इस मौके पर महापौर से चर्चा की गई तो उन्होने अपने 4 साल के कार्यकाल पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि बीते 4 सालों में सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष के पार्षदों का भी सहयोग उन्हें मिला। बिना भेदभाव के शहर के सभी वार्डो का समुचित विकास किया गया। जनता की मांगो को ध्यान में रखते हुए बुनियादी सुविधाओं को और बेहतर तरीके से उपलब्ध कराने कोई कसर नहीं छोड़ा गया। बता दे कि महापौर विजय देवांगन ने 4 सालों के कार्यकाल में कई उपलब्धि अपने नाम करते हुए विकास के नये आयाम स्थापित किये। उनके द्वारा शहर के 9 वार्डो में 25-25 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जिसे आम जनता को काफी कम दर सिर्फ मेंटनेंस चार्ज लेकर विभिन्न मांगलिक व शोक कार्यक्रमो हेतु किराये पर दिया जाएगा। इससे निम्न व मध्यम वर्गीय परिवारों को मंहगे धर्मशालाओं से राहत मिलेगी। महापौर ने बताया कि शहर में 40 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में पाईप लाईन बिछाया जा चुका है। लगभग 30 किलोमीटर पाईप लाईन और बिछाया जाएगा। तीन नये ओव्हर हेड टंकी का निर्माण हो चुका है। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य अंतिम चरणों में है। उक्त कार्य पूरा होने के पश्चात आने वाले 20 से 25 सालों तक शहर वासियों को जनसंकट से जूझना नहीं पड़ेगा। महापौर ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में शहर की बहुप्रतिक्षित मांग सिहावा चौक से कोलियारी तक, रत्नाबांधा चौक से मुजगहन तक, बिलाईमाता मंदिर से गंगरेल तक, ड्रेन टू ड्रेन सड़क निर्माण की मांग की थी जिसे स्वीकृति मिल गई है। अपने कार्यकाल के भीतर उक्त मार्ग को पूरा कराना है। रोड नाली निर्माण कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ा गया। शहर में 7 जगह हमर क्लीनिक खोले गए। मुजगहन की तरफ से वैकल्पिक बायपास निर्माण जारी है। विवेकानंद नगर गली नम्बर 3 से होते हुए पीजी कॉलेज पहुंच मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। इससे छात्र-छात्राओं को काफी राहत मिलेगी। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट अधिकतम 6 माह के भीतर पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है। जल आवर्धन योजना के तहत टंकी का काम पूरा हो चुका है। पाईप लाईन बिछाया जा रहा है। उक्त कार्य को अपने कार्य में पूरा कराने का हर संभव प्रयास करेेंगे। सालों से शहर में चौपाटी की मांग हो रही थी सभी व्यापारियों से निवेदन कर आखिरकार चौपाटी स्थापित करने में सफल रहे। कुछ खामियां है उन्हे जल्द पूरा किया जायेगा। पहले रमसगरी व मकई तालाब में पानी देखने के लिए तरसते थे जिसे भरने में हम सफल रहे। कई तालाबों का सौन्द्रयीकरण किया जा चुका है। जिनमें रमसगरी तालाब, आमातालाब, मकई तालाब, कांटा तालाब, शामिल है। जबकि कई और तालाबों का सौन्द्रर्यीकरण किया जाना है। एकलव्य खेल परिसर को व्यवस्थित बनाने में सफल रहे। खेल परिसर में रौशनी सहित अन्य सुविधाओं का विस्तार किया गया। एलईडी लाईटो से शहर के मुख्य मार्गो को जगमग किया गया। शहर के विभिन्न स्थानों को धनहा धमतरी आदि कार्यो से सौन्द्रर्यीकृत किया गया।
ड्रेनेज सिस्टम में सुधार के लिए सभी वार्डो में बनाये गये रोड व नाली
महापौर विजय देवांगन ने बताया कि शहर के बदहाल ड्रेनेज सिस्टम में सुधार के लिए वृहद स्तर पर कार्य करने होंगे। यह दूरदर्शी कार्य योजना है। जिस पर धीरे-धीरे ही अमल किया जा सकता है। इसी कड़ी में शहर के लगभग सभी वार्डो में सड़क व नाली का निर्माण कराकर ड्रेनेज सिस्टम में सुधार का प्रयास किया गया इससे कुछ हद तक सफलता मिली है। और आगे भी निरंतर ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर बनाने प्रयासरत रहेंगे।
नई सरकार को भेंजेगे विभिन्न मांगो को लेकर मांग पत्र
महापौर ने बताया कि निगम द्वारा विभिन्न मांगो की स्वीकृति हेतु नई राज्य सरकार को मांग पत्र भेजा जाएगा। जिनमें शेष सभी कार्यो का उल्लेख होगा। जिनमें प्रमुख रुप से ट्रांसपोर्ट नगर, हाईटेक बस स्टैण्ड, औद्योगिक नगर, नया जिला अस्पताल भवन, मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे बड़ी मांगे शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त शहर विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा।