भारत विकास परिषद का हुआ शपथ ग्रहण
सुबोध राठी चैप्टर इंचार्ज, अध्यक्ष भूपेश चौधरी, सचिव बसंत गजेंद्र बनाए गए
धमतरी। भारत विकास परिषद छत्तीसगढ़ के 14वीं इकाई धमतरी शाखा का शपथ ग्रहण शुक्रवार को संपन्न हुआ। सभी नव पदाधिकारी और सदस्यों को रायपुर से पहुंचे अतिथियों ने शपथ दिलाई। इकाई के चैप्टर इंचार्ज सुबोध राठी, अध्यक्ष भूपेश चौधरी, सचिव बसंत गजेंद्र बनाए गए।
लगभग 60 वर्ष पुराने भारत विकास परिषद की देशभर में 14000 से अधिक इकाई गठित है।छत्तीसगढ़ में 2001 से इसकी शुरुआत हुई थी। जहां पर 13 शाखाएं संचालित थी। 14वीं शाखा धमतरी का गठन किया गया। इसके सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को निजी होटल में रखा गया था। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सोमेन गांगुली, पास्ट प्रेसिडेंट रायपुर एसएन सिंह, संगठन मंत्री भारत विकास परिषद सुरेंद्र सुराना और सतीश मिश्रा बतौर अतिथि शामिल हुए। दीप प्रज्वलन के बाद वंदे मातरम गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अतिथि स्वागत पश्चात चैप्टर इंचार्ज सुबोध राठी ने स्वागत भाषण दिया और किस प्रकार से धमतरी में इसकी शुरुआत हुई उसकी जानकारी दी।नए सदस्यों को सोमेन गांगुली ने शपथ दिलाई। जिसमें प्रमुख रूप से अध्यक्ष भूपेश चौधरी,उपाध्यक्ष डॉ भूपेंद्र साहू,सचिव बसंत गजेंद्र, कोष सचिव सोमन साहू,संस्कार प्रमुख विनोद पांडे,सम्पर्क प्रमुख सुरेंद्र साहू,प्रकल्प प्रभारी पवन साहू,राष्ट्रीय समूहगान लोकेश्वर साहू,भारत को जानो प्रभारी सतानंद साहू,विकलांग सहायता विभाग अनूप मिश्रा,रक्तदान नेत्रदान सेवक साहू,समग्र ग्राम विकास सुबोध राठी, गुरूतेजबहादूर बलिदान दिवस गजेंद्र पटेल,वनवासी सहायता अजय वर्मा,पर्यावरण संरक्षण हिमांशु पांडे,स्थायी प्रकल्प विभाग दिनेश साहू डॉ दिनेश नाग, टीआर सिन्हा,कमल किशोर सिन्हा तरुण भांडे,भुजेंद्र साहू,हरीश चंद्रवंशी,धनंजय मोरे भूपेंद्र टंडन शामिल थे। मुख्य अतिथि सुरेंद्र सुराणा ने एग्जीक्यूटिव बॉडी अध्यक्ष,सचिव, कोषाध्यक्ष को विशेष पिन लगाकर शपथ दिलाई। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में भूपेश चौधरी ने कहा कि भविष्य में जो भी दिशा निर्देश प्राप्त होंगे उन्हें यहां की इकाई द्वारा संचालित किया जाएगा। आशीर्वचन के रूप में एसएन सिंग ने भारत विकास परिषद के बारे में विस्तृत जानकारी दी।सोमेन गांगुली और सतीश मिश्रा ने भी संबोधित किया।सचिव बसंत गजेंद्र ने अंत में आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम को संचालन उपाध्यक्ष डॉ भूपेंद्र साहू ने किया।इस दौरान चंद्रमुखी चौधरी, गंगोत्री वर्मा, रामकुमारी चौधरी, पुष्पा साहू, आकृति चौधरी, महेश्वरी साहू, रश्मि गोस्वामी,खुशी,रुचि, हर्ष गजेंद्र, पंखुड़ी गजेंद्र आदि मौजूद थे।