धोबी समाज के वार्षिक अधिवेशन में शामिल हुए विधायक ओंकार साहू
धमतरी। झेरिया धोबी समाज परिक्षेत्र लोहरसी का वार्षिक अधिवेशन ग्राम रुद्री में एवं परिक्षेत्र झिरिया का वार्षिक अधिवेशन ग्राम कलारतराई में समाज प्रमुखों के सानिध्य में संपन्ना हुआ। जिसमें क्षेत्रीय विधायक ओंकार साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जिसमें समाज के वार्षिक क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से चर्चा हुआ तथा सभी अतिथियों व समाज के गणमान्य नागरिकों के बीच समाज के सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं व खिलाडिय़ों को प्रशस्त्रि पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ओंकार साहू ने संत गाडगे जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक बुराइयों को दूर करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका का बखान किया और समाज को उनके बताए रास्ते पर आगे ले जाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। लोहरसी वार्षिक अधिवेशन में कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहित निर्मलकर अध्यक्ष झिरिया धोबी समाज परिक्षेत्र लोहरसी ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में होरीलाल साहू जिलाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल धमतरी, जागेश्वर साहू जनपद सदस्य रुद्री धमतरी, अनिता यादव सरपंच ग्राम पंचायत रुद्री, प्रीतम साहू उप-सरपंच ग्राम पंचायत रुद्री, केवलराम साहू अध्यक्ष साहू समाज रुदी उपस्थित रहे। परिक्षेत्र झिरिया के वार्षिक अधिवेशन में कार्यक्रम की अध्यक्षता लवनकिशोर साहू सरपंच ग्राम कलारतराई ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रेमलाल निर्मलकर संरक्षक धोबी समाज, लच्छूराम निर्मलकर क्षेत्रीय अध्यक्ष धोबी समाज, भागीरथी निर्मलकर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष धोबी समाज, पिताम्बर निर्मलकर सचिव धोबी समाज, दुलेश्वर निर्मलकर उपसरपंच ग्राम कलारतराई, प्रताप निर्मलकर क्षेत्रीय ग्रामीण पंच धोबी समाज उपस्थित रहे।