प्रजापिता ब्रम्हकुमारी द्वारा महाशिवरात्रि पर निकाली गई शोभायात्रा
88वीं शिव जयंती महाशिवरात्रि मेला का आयोजन
द्वादश ज्योर्तिलिंग, 40 फीट ऊंचा शिवलिंग, होलोग्राफिक शिवलिंग, थ्रीडी इफेक्ट शिवलिंग, स्वर्ग दर्शन आदि है आकर्षण का केन्द्र
धमतरी । प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा दिव्य धाम सिविल लाईन धमतरी द्वारा 88वीं शिव जयंती महाशिवरात्रि मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत 3 से 10 मार्च तक विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
आज महाशिवरात्रि पर प्रजापिता ब्रम्हकुमारीज द्वारा विशाल कलश यात्रा निकाली गई। जिसका शहर के प्रमुख मार्गो में भ्रमण कराया गया। शोभायात्रा में शिवलिंग व विभिन्न धार्मिक सजीव झांकियां शामिल की गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में प्रजापिता ब्रम्हकुमारीज परिवार की सदस्य शामिल रहे।
उल्लेखनीय है कि आयोजित मेले में द्वादश ज्योर्तिलिंग दर्शन, 40 फीट ऊंचा शिवलिंग दर्शन, होलोग्राफिक शिवलिंग, थ्रीडी इफेक्ट शिवलिंग, स्वर्ग दर्शन के साथ ही राजयोग अनुभूति कक्ष, वैल्युगेम जोन आदि आकर्षण का केन्द्र है। मेले का आयोजन सांकरा रोड स्थित ओव्हर ब्रिज के नीचे रायपुर रोड धमतरी मे ंकिया गया है।