कार्यकर्ताओं की मेहनत व जनता के आशीर्वाद से चुनाव में होगी जीत सुनिश्चित – ताम्रध्वज साहू
महासमुंद लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी पहुंचे राजीव भवन, कार्यकर्ताओं संग की बैठक
धमतरी। महासमुंद लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू कल राजीव भवन पहुंचे जहां पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान आगामी चुनाव में प्रचार-प्रसार एवं जीत दर्ज करने के संबंध में चर्चा कर रणनीति बनाई गई। कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास जताया है उस पर खरा उतरुंगा। कोई काम ऐसा नही करुंगा कि क्षेत्र की जनता को सिर झुकाना पड़े। बल्कि सम्मान से सिर उठाकर जनता चल सके ऐसा कार्य करुंगा। आप सब की मेहनत एवं क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से चुनाव में जीत सुनिश्चित है। चुनाव जीतते ही धमतरी का चहुमुंखी विकास करुंगा। चुनाव जीतने के लिए छोटे छोटे इकाई बनाकर कार्य करने की बात कही। साथ ही दुष्प्रचार एवं अफवाहो से सावधान रहने की नसीहत दी। उन्होंने धर्म की नगरी धमतरी की यादों को साझा करते हुए कहा कि धमतरी से मेरा पुराना नाता है। यहां वोट मांगने आना मेरा सौभाग्य एवं संयोग है। विधायक ओंकार साहू ने कहा कि केन्द्र व राज्य में काबिज डबल इंजन वाली भाजपा सरकार तीन महीने में ही फेल हो गई है। इसकी कथनी व करनी को जनता समझ गई है। लोकसभा चुनाव में भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी।
पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा ने जानकारी देते हुए कहा कि केन्द्र के मोदी सरकार ने हर गरीब के खाते में 15 लाख रुपये डालने का वायदा किया था। इसका आज तक पता नहीं है। झूठ बोलने वाली केन्द्र सरकार की मंशा को जनता समझ गई है। उसका जवाब जनता केन्द्र में पुन: कांग्रेस की सरकार बनाकर देगी। इसके लिए हम सबको महासमुंद लोकसभा के प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू को जीताने संकल्प लेना है। वही बैठक को महापौर विजय देवांगन, पूर्व विधायक लेखराम साहू, पीसीसी स. महामंत्री पंकज महावर, पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी, दुग्ध महासंघ पूर्व अध्यक्ष विपिन साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर सहित अन्य ने संबोधित किया। इस अवसर पर संगठन प्रभारी विनोद तिवारी, युवा नेता आनंद पवार, राजकुमारी दीवान, गोपाल शर्मा, मदन मोहन खंडेलवाल, आकाश गोलछा, ईश्वर देवांगन, प्रभात राव मेघावाले, कविता बाबर, हरमिंदर छाबड़ा, आलोक जाधव, संजय प्रकाश चौधरी, ब्रृजेश जगताप, तारिणी चंद्राकर, सूर्यप्रभा चेटियार, दयाराम साहू, दीपक सोनकर, राजेश ठाकुर, विक्रांत शर्मा, गोलू शर्मा, मनीषा साहू, अरविंद दोशी, सलीम रोकडिय़ा, सहित बड़ी संख्या में अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।