कोलियारी-खंरेगा मार्ग निर्माण के लिए शुरू हुआ मार्किंग का काम
लंबे समय से की जा रही थी निर्माण की मांग, 80 करोड़ की लागत से पूरा होगा सड़क का निर्माण कार्य
धमतरी। सड़क निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले 125 दिनों तक धरना प्रदर्शन, विधानसभा पदयात्रा, चक्काजाम सहित अनेक चरणबद्ध आंदोलन किए गए, जिसका यह प्रतिफल रहा कि लगभग 80 करोड की लागत से 33 किलोमीटर कोलियारी- खरेंगा सडक निर्माण की सौगात मिली, जिसका वर्कआर्डर 11 मार्च 2024 को जारी कर कार्य पूर्ण होने की अवधि 19 माह निर्धारित की गई है। उक्त कार्य के शुरू होने पर सड़क निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक तथा वरिष्ठ नेता दयाराम साहू ने कहा है कि सड़क का पूर्ण निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाना सड़क निर्माण संघर्ष समिति की प्राथमिकता है, जिसके लिए क्षेत्रवासी पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते रहेंगे। वहीं संयोजक हिरेंद्र साहू ने कहा है कि क्षेत्रवासियों की भावनाओं के अनुरूप सड़क का निर्माण होना चाहिए, संबंधित एजेंसी को पूरा सहयोग करेंगे। ग्राम दर्री सरपंच गीतेश्वरी साहू ने कहा कि मातृशक्ति यदि आगे आएगी तो कोई भी कार्य पूरा होने से कोई नहीं रोक सकता, जिसका उदाहरण बहुप्रतीक्षित इस मांग के सामने शासन प्रशासन झुकना और निर्माण कार्य शुरू करना है।
एकता से लड़ी गई लड़ाई की है ऐतिहासिक जीत-राजेंद्र
सड़क निर्माण संघर्ष समिति के प्रमुख सलाहकार एवं नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने कहा कि ग्रामीणों ने जिस धैर्य व संयम का परिचय दिया वह वास्तव में सड़क निर्माण के लिए किए गए आंदोलन की सफलता की कहानी गढ़ गया, जिसमें सामूहिकता एक प्रमुख बात रही साथ ही सब एकता के साथ एक लक्ष्य के लिए आगे बढ़े, जिसका परिणाम रहा कि आज सड़क निर्माण प्रारंभ हुआ, जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।
जनता के हित के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा-राजेश शर्मा
ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण के लिए किए गए आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले शहर के समाजसेवी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश शर्मा ने लंबे समय से प्रतीक्षा के बाद सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ होने पर हर्ष व्यक्त कर ग्रामवासियों को बधाई देते हुए है कि क्षेत्र के प्रत्येक समस्याओं के समाधान तथा ग्रामीणों के हित के लिए हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा। गौरतलब है कि पंडित राजेश शर्मा सड़क निर्माण के लिए किये गये आंदोलन, धरना प्रदर्शन में ना केवल स्वयं शामिल हुए थे बल्कि ग्रामीणों के साथ कलेक्टोरेट पहुंचकर जनदर्शन के माध्यम से कलेक्टर को मार्ग निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपा था। पंडित राजेश शर्मा इसके पहले भी जनहित के मुद्दों को लेकर हमेशा लोगों के साथ खड़े होकर सड़क की लड़ाई लड़ी।