यूथ हॉस्टल का हुआ होली मिलन कार्यक्रम, सदस्यों ने एक दूसरे को दी बधाई
धमतरी जिले में होगा 3 दिवसीय नेशनल ट्रैकिंग का प्रोग्राम
धमतरी। यूथ हॉस्टल जिला धमतरी द्वारा होली मिलन सह आमसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूथ हॉस्टल धमतरी के अध्यक्ष हुकुमचंद जैन ने की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक दूसरे पर रंग लगाकर होली की बधाई दी। यूथ हॉस्टल के सचिव कुशल चोपड़ा ने बताया की आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ में नेशनल ट्रैकिंग का प्रोग्राम धमतरी जिला में होने वाला है। जो छत्तीसगढ़ का पहला नेशनल प्रोग्राम होगा। जिसमे संस्था के सभी सदस्यों को मिलजुल कर काम करना है। यूथ हॉस्टल के चेयरमैन योगेश गुप्ता ने बताया कि यूथ हॉस्टल धमतरी की टीम अपनी सक्रियता के कारण अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए है। इसी कारण नेशनल प्रोग्राम धमतरी में होना तय हुआ है। यह प्रोग्राम 3 दिनों का होगा। जिसे सभी के सहयोग से हमे सफल बनाना है। अध्यक्ष हुकुमचंद जैन ने कहा कि यूथ हॉस्टल पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है साथ ही सामाजिक जागरूकता का कार्य भी करता है। इसी क्रम में पूर्व में रक्तदान शिविर ,वाहन प्रदूषण जांच शिविर का आयोजन किया जा चुका है। कुछ दिनों पूर्व धमतरी जिलाधीश श्रीमती नम्रता गांधी द्वारा आयोजित गंगरेल सफाई अभियान में भी यूथ हॉस्टल के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। आगे भी हम इस प्रकार के कार्य करते रहेंगे। यही यूथ हॉस्टल का मूल उद्देश्य है।
जिला प्रशासन की ओर से सुरेन्द्रपुरी गोस्वामी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे साथ ही वे यूथ हॉस्टल के आजीवन सदस्य है एवं पूर्व चेयरमैन भी रहे है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में लोकसभा का चुनाव होने वाला है। जिसमे आप सभी मतदान अवश्य करे और साथ ही दूसरो को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करे। ताकि लोकतंत्र का ये महापर्व सफल हो सके। साथ ही सभी को बिना किसी लालच के मतदान करने हेतु शपथ भी दिलाया। कार्यक्रम में डॉ. ए एन दीक्षित, प्रो. पीसी चौधरी, डॉ. अमरसिंह साहू, मनीष चंद्राकार, हेमंत डेकाते, रमेश देव, कैलाश कुकरेजा, विश्वेश कोटवानी, धनंजय सोनकर, डॉ .राकेश सोनी, सुबोध महावर, वेंकटेश्वर प्रसाद साहू, डूमन साहू, नेहरू युवा केंद्र के संचालक भूपेंद्र, घनश्याम सोनी,रवि कृष्णानी ,अशोक देवांगन, नितिन राठौड़, सतराम वासानी, नवीन साहू, काजल मुंजवानी, शकुन्तला साहू, दीपमाला साहू , वैष्णवी गुप्ता, लक्ष्मी देवांगन, राजकुमारी साहू,मिताली देव, प्रिया कोटवानी सहित बड़ी संख्या में यूथ हॉस्टल के सदस्य उपस्थित रहे।