संकल्प पत्र सविधान निर्माता को समर्पित है – अरविंदर
धमतरी । भारतीय जनता पार्टी ने अम्बेडकर जयंती के विशेष दिन अपना लोकसभा चुनाव का घोषणा पत्र जारी किया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय कार्यालय मे आयोजित समारोह मे राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री एवं संकल्प पत्र समिति के संयोजक राजनाथ सिंह एवं सह संयोजक तथा केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन सहित सभी वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी मे देश के सामने मोदी की गारंटी के नाम से अपना संकल्प पत्र जारी किया। इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शशि पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत की अपनी परिकल्पना को केंद्र मे रखते हुए आज अपना संकल्प पत्र घोषित किया है और संकल्प पत्र को देखने से ये पता चलता है कि विकसित भारत अब सपना नही है और बहुत तेजी से देश संकल्प से सिद्धि की ओर आगे बढ़ रहा है। यह संकल्प पत्र देश के 4 प्रमुख स्तंभ गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी के सर्वांगीण विकास को समर्पित है । 3 करोड़ नये प्रधानमंत्री आवास बनाने की घोषणा, 80 करोड़ नागरिकों को आने वाले 5 साल तक मुफ्त अनाज योजना जारी रखे जाने की घोषणा, देश के वरिष्ठ नागरिकों को जिनकी उम्र 70 वर्ष से अधिक है उन्हे आयुष्मान योजना का लाभ दिये जाने की घोषणा, मुद्रा योजना के अंतर्गत बिना गारंटी 20 लाख तक ऋण देने की योजना ऐसी अनेक महत्वपूर्ण घोषणा इस संकल्प पत्र मे शामिल की गयी है । इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिला उपाध्यक्ष कविंद्र जैन ने कहा कि भाजपा ने अपने पूर्व के संकल्प पत्रों मे अनेक असंभव सी दिखने वाली घोषणाओं को भी शत प्रतिशत पुरा किया है आगे भी तमाम बड़ी से बड़ी घोषणाएं भाजपा सरकार पूर्ण करेगी । भाजपा का संकल्प पत्र मोदी की गारंटी है। संकल्प पत्र देश भर से 20 लाख से अधिक सुझावों का सूक्ष्म विश्लेषण करने के बाद तैयार किया गया है । संकल्प पत्र मे जो भी वादे पार्टी ने किया है उसके हर पहलुओं पर गंभीरता से विचार किया गया है ताकि उसे समय सीमा मे पुरा किया जा सके । श्री जैन ने बताया कि पाईप लाईन के माध्यम से रसोई गैस की सप्लाई, बिजली बिल ज़ीरो करने की पी एम सूर्य योजना, चारों दिशाओं से बुलेट ट्रेन के संचालन की योजना, विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना, लखपति दीदी योजना के अंतर्गत 1 करोड़ अतिरिक्त महिलाओं को शामिल करने की योजना, छोटे कस्बों तक पी एम स्वनिधि योजना का विस्तार, पर्यटन उद्योग को सबसे ज्यादा रोजगार पैदा करने वाला उद्योग बताते हुए इसके लिये विश्व स्तरीय योजना लाई जा रही है। जिला उपाध्यक्ष अरविंदर मुंडी ने अम्बेडकर जयंती के दिन जारी किये गए संकल्प पत्र को संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी को समर्पित बताया । यह संकल्प पत्र देश वासियों को न्याय दिलाने वाला, उनके जीवन की गुणवत्ता और गरिमा पूर्ण जीवन प्रदान करने वाला साबित होगा । वन नेशन वन इलेक्शन, एक देश एक कानून, एक देश एक शिक्षा प्रणाली जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं से देश को एक सूत्र मे पिरोते हुए 2047 तक पूर्ण रूप से विकसित भारत बनाने का मार्ग प्रशस्त करने वाला साबित होगा । भाजपाइयों ने इस संकल्प पत्र के लिये मोदी जी का एवं समस्त राष्ट्रीय नेताओं का आभार माना है ।