शाला प्रवेशोत्सव पूर्व मा.शाला जालमपुर में हुई एसएमसी और स्टाफ बैठक
शासकीय माध्यमिक शाला जालमपुर में शाला प्रवेश उत्सव 18 जून के पूर्व , समस्त शिक्षक स्टाफ की बैठक, आज 15 जून को संस्था प्रमुख दीपक शर्मा के द्वारा ली गई। इसके पूर्व राज्य शासन के आदेश पर जिले के समस्त अधिकारियों की बैठकडीईओ जगदल्ले,और बीईओ, श्री तिवारी, संकुल प्रभारी श्रीमती पांडेय और समन्वय भुवनेश्वर द्वारा 13 जून को ली जा चुकी है। इसी तारतम्य में शालेय , शिक्षक स्टाफ बैठक के बाद शाला प्रबंध समिति एवं विकास समिति की बैठक हुई।
संस्था प्रमुख दीपक शर्मा ने बताया कि राज्य शासन शिक्षा सचिव के आदेश अनुसार तथा जिला कलेक्टर के द्वारा नियुक्त किए नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में संकुल केंद्र के माध्यमिक प्राथमिक शालाओं का शाला प्रवेश उत्सव, और निरीक्षण किया जाएगा।
माध्यमिक शाला जालमपुर के शाला प्रबंध समिति और विकास समिति के समस्त पलकों और शिक्षकों के मध्य विभिन्न बिंदु पर और एजेंडा के अनुसार निर्णय लिया गया।राज्य शासन के शाला प्रवेश उत्सव के चेक लिस्ट के अनुसार शाला प्रवेश उत्सव के पूर्व सभी शिक्षक स्टाफ ,पालकों, सेवानिवृत कर्मचारी तथा पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को और उनके माता-पिता को 18 तारीख को शाला प्रवेश उत्सव पर उपस्थित होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। प्रवेश उत्सव पर सभी विद्यार्थियों को 18 जून को घर के सामने पांच दिए जलाने के लिए प्रोत्साहित किए जाएंगे ,साथ ही उसे दिन न्योता भोज कराए जाएंगे, की जानकारी देंगे।शिक्षकों ने आज बैठक पश्चात शाला त्यागी विद्यार्थियों के पालको से भी संपर्क किया तथा उन्हें शाला भेजने हेतु प्रेरित किया ,सर्वे भी किया। प्रवेश उत्सव हेतु पालकों को , सेवानिवृत कर्मचारी , गणमान्य नागरिकआमंत्रित किया गया है। शाला प्रवेश उत्सव पर विद्यार्थियों को तिलक लगाकर न्योता भोज कराया जाएगा। प्रवेश उत्सव पर विद्यार्थियों को प्रबंध समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष गणमान्य नागरिक द्वारा निशुल्क पार्टी पुस्तक और गणवेश बांटे जाएंगे। उत्कृष्ट पालक, उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी का सम्मान किया जाएगा। आज की बैठक में शासन के निर्देशानुसार विद्यार्थियों के न्यूनतम अधिगम लेवल, प्राप्त करने प्रतिदिन हिंदी और अंग्रेजी विज्ञान विषय शिक्षक द्वारा स्वलेखन, वृक्षारोपण, इको क्लब की गतिविधियां करने , गतिविधियों को विनोबा एप में साझा करने, कक्षा स्तर के अनुसार पहाड़ा याद करने, जुलाई में छठवीं से आठवीं तक की परीक्षा लिए जाने, जैसे कई महत्वपूर्ण बिंदुओं में निर्णय लिए गए।आज की बैठक में प्रमुख रूप से संस्था प्रमुख दीपक शर्मा, शालेय शिक्षक गण , सुश्री शैलेंद्री तुरे , एम मिश्रा श्रीमती कांमडे, विजय, पालक समिति के अध्यक्ष मानबाई,, देवानंद सिंदूर, राजेश बंजारे, शाला विकास समिति के अध्यक्ष वार्ड पार्षद जालमपुर श्रीमती ज्योति वाल्मीकि और उपाध्यक्ष वार्ड पार्षद संजय डागौर ने, उपस्थित पालको से विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ पहले बरसात के बाद सघन वृक्षारोपण करने के निर्णय लिए.उक्त जानकारी संस्था प्रमुख दीपक शर्मा प्रदेश प्रवक्ता छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ ने दी है.