Uncategorized

बारिश में शहरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने पर हाशमी ने दिया जोर

जून की गर्मी और बारिश में बेहतर पेयजल व्यवस्था हेतु जल विभाग अध्यक्ष हाशमी ने ली बैठक

धमतरी – नगर निगम के जल विभाग में महापौर विजय देवांगन के निर्देश पर जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी ने अधिकारियों की बैठक ली जिसमे उन्होंने आगामी बारिश के मौसम को देखते हुए शहरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने पर जोर देते हुए कहा कि पानी सफ्लाई के पहले टेस्टिंग की जाती है उसमे किसी प्रकार की लापरवाही न हो अनिवार्य रूप से टेस्टिंग होता रहे और इस बात विशेष ख्याल रखे कि शुद्धता के मापदंडों में खरा उतरने पर ही पेयजल सफ्लाई करे। बारिश के मौसम में कहीं भी पाइप में लीकेज की समस्या आने पर तत्काल सुधार करे ताकि गंदे पानी से होने वाली बीमारी का कोई खतरा नही रहे। वार्डों की सिंटेक्स टंकियों की भी सफाई करवाए। अभी जून की गर्मी पड़ रही इसमे लोगो को पर्याप्त मात्रा में पानी मिले इसका खास ध्यान रखा जाए। आचार संहिता के चलते बहुत से कार्य प्रभावित हुए और कुछ कमी बेसी हुई उस पर हाशमी ने हिदायत भी दिए कि जल की समस्या संवेदनशील होती है,इसके लिए दिमाग के साथ साथ दिल से काम करना चाहिए और महसूस करना चाहिए कि जिस वार्ड में बस्ती में और जिस घर में पानी की समस्या है, उस समस्या को हमारी समस्या हमारे परिवार की पानी की समस्या है करके दिमाग के साथ साथ हर जनप्रतिनिधि,अधिकारी और कर्मचारी को दिल से महेसुस करना चाहिए जिससे पानी की समस्या का समाधान जल्द हो जाएगा। शहर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से होता रहे ये जिम्मेदारी को निगम के सभी लोग बेहतर निभाते आ रहे, आगे भी जल की समस्या के समाधान के लिए हम सब मिलकर भरपूर प्रयास करते रहेंगे।जिससे शहर के सभी वार्डों में बेहतर पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से शहर वासियों को बराबर मिलता रहे। बैठक में आप सभी लोग भी अपना सुझाव दे और किन- किन को क्या- क्या समस्या आ रही है वह भी बताए। हाशमी ने सभी लोगो से सलाह मशवरा किए और आगामी दिनों में पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने आवश्यक निर्णय लिए गए। बैठक में नगर पालिक निगम जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी, प्रभारी कार्य पालन अभियंता प्रकृति जगताप और जल अधीक्षक महेंद्र जगत,इंजिनियर कामता प्रसाद नागेंद्र,लिपिक राजेंद्र यादव,सहायक लिपिक मंगलू निर्मलकर,टैंकर प्रभारी धर्मेश सिंधे,खगेश,सोमनाथ रजक, टेमन आदि मौजूद थे।

*वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के काम मे तेजी लाने दिये निर्देश*

निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को ले निगम जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी ने कहा कि नए प्लांट के बनने से शहर में आगामी 25 साल तक पानी की समस्या नही होगी, इसलिए निगम द्वारा बनाए जा रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही न हो इसका खास ख्याल रखना जरूरी है। निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान देते हुए निर्माण कार्य की गति को बढ़ाने निर्देश दिया। साफ कहा कि निर्माण कार्यो में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।जल आवर्धन योजना में प्रोजेक्ट के तहत शहर के तीन विशाल ओवर हैंड टैंकों का निर्माण हो चुका है, जिसमे दो चालू भी हो गए हैं। तीसरा टैंक नवागांव वार्ड को शुरू करने एफसीआई गोदाम मोड़ से गोल्डन रोड, गंगा तालाब ओवर हैंड टैंक तक राइजिंग पाईप लाईन बिछाया नहीं गया है जिसे जल्द बिछाकर तीसरा विशाल ओवर हैंड टैंक को भी चालू जल्द करने निर्देश दिए।

*घटिया एलम सफ्लाई मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई*

जल विभाग की बैठक के दौरान अध्यक्ष अवैश हाशमी ने घटिया एलम सफ्लाई मामले में क्या कार्यवाही की गई इसकी जानकारी ली। जांच रिपोर्ट आने के बाद उस पर कड़ी कार्रवाई करने निर्देश दिए ताकि कोई भी ठेकेदार घटिया समान न देवे इस बात का ध्यान देगा। कोई कार्य भी करेगा तो गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखेगा। नगर निगम में हमेशा मोटर पंप सभी प्रकार के उपलब्ध रखने निर्देश दिया और जल एवं विद्युत संबंधी समान पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने कहा है।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!