पांच करोड़ के कार्यो को पुनः स्वीकृत करने मुख्यमंत्री को निगम जल विभाग अध्यक्ष हाशमी ने सौंपा ज्ञापन
मेडिकल इंजीनियरिंग एवं डी एड, बी एड कॉलेज, पीएम आवास समेत अन्य मांगे रखी
पर्यटन स्थलों को संवारने की भी सीएम से की मांग
धमतरी। नगर निगम जल विभाग के अध्यक्ष अवैश हाशमी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर शहर हित की विभिन्न मांगे रखी है। बताया कि शहर विकास हेतु पांच करोड़ के कार्य स्वीकृत हुए थे। इन कार्यो में केनाल से नवागांव वार्ड रोड, हरफतराई तक डामरीकरण निर्माण शामिल था। इस कार्य का टेंडर भी हो गया था, शहर से यातायात के दबाव को कम करने एवं ग्रामीण और शहर वासियों को आने जाने बेहतरीन सुविधा के लिए वैकल्पिक बायपास जरूरी है,इसके पहले की काम होता शासन ने राशि वापस मंगा ली। शहर हित मे इन कार्यो को कराया जाना अतिआवश्यक है इसलिए पुनः स्वीकृति प्रदान कर राहत दी जाए। मेडिकल, इंजीनियरिंग, डीएड एवं बी एड कालेज खोला जाए, धमतरी के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए दूसरे शहरों में जाना पड़ता है, इसलिए यहां कॉलेज खोला जाना आवश्यक है। उद्योग धंधे स्थापित किया जाए ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके। गंगरेल, रुद्री, माड़मसिल्ली एवं नरहरा जलप्रपात को सर्व सुविधा युक्त बेहतरीन पर्यटन स्थल बनाने के लिए प्रोजेक्ट बनाकर काम किया जाए जिससे धमतरी की पहचान यहां के पर्यटन स्थलों से बनेगी। स्टेशनपारा झुग्गी झोपड़ी बस्ती वालों के लिए दो – तीन सालों से रुके बहुमंजिला आवास को जल्द बनाने की मांग रख सीएम को ज्ञापन सौंपा।