अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर क्रीड़ा भारती द्वारा किया गया योग शिविर का आयोजन
अतिथियों का समिति पदाधिकारियो द्वारा प्रतीक चिन्ह से किया गया सम्मान
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर क्रीड़ा भारती जिला धमतरी इकाई द्वारा पुरानी कृषि मंडी धमतरी में योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें धमतरी के विभिन्न योग संगठन,सामाजिक संगठन, सेवानिवृत कर्मचारी संगठन, विभिन्न व्यायाम शाला के युवाओं बालिकाओं वरिष्ठ नागरिक गण को आमंत्रित किया गया. जिसमें कौशलेंद्र पटेल संगठन मंत्री क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ प्रदेश, ओंकार साहू विधायक विधानसभा क्षेत्र धमतरी, श्रीमती हर्षा साहू जिला प्रभारी क्रीड़ा भारती धमतरी,सौरभ अग्रवाल कोष प्रमुख क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ प्रदेश, डॉ दिनेश नाग के आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ किया. सर्वप्रथम आरोग्य भारती संस्था के माध्यम से योग प्रस्तुति पश्चात योग जुंबा का आयोजन हुआ जिसमें श्रीमती काजल मुंजवानी,कुमारी उमा पटेल, उत्तरा , संतोषी द्वारा प्रस्तुति दिया गया जिसमें सभी ने भरपूर योग एवं योग जुंबा का आनंद लिया तत्पश्चात सम्मानित अतिथियों का समिति के पदाधिकारी द्वारा सम्मान एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया तत्पश्चात अतिथियों द्वारा उपस्थित योग प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया जिसमें रानी लक्ष्मीबाई ग्रुप,मां भारती फिजिकल ट्रेनिंग रुद्री,जय बजरंग अखाड़ा गोकुलपुर,फ्रीडम अकैडमी रूद्री धमतरी नगर निगम ऑल स्पोर्ट्स एकेडमी धमतरी, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल धमतरी,कर्मा सेवा संस्था धमतरी, शिव सेवा संकल्प समिति धमतरी, श्री राम प्रभात शाखा सोरिद, खेलो इंडिया खेल विभाग धमतरी,छत्तीसगढ़ अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ, धमतरी के सर्व समाज, भोजेंद्र साहू पतंजलि संस्था साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों का भी सम्मान किया गया जिसमें कुश्ती,वेट लिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग और कराते खेलों के राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हुए साथ ही कई संस्था एवं समाज उपस्थित रहे। उपस्थित पदाधिकारी एवं समिति द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें उपस्थित समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण राजेश शर्मा (संरक्षक ) लक्ष्मण लाल साहू अध्यक्ष क्रीड़ा भारती,सलाहकार वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी ए आर थिटे,बबलू (सत्यवान) यादव, श्रीमती श्यामा साहू महिला प्रभारी एवं पार्षद गोपी साहू,ननकु महाराज जिला महामंत्री, सचिव रामकुमार साहू,शिवा प्रधान, विजय यादव, ईश्वर पटेल,टिकेश्वर(टिक्की ) निर्मलकर जिला खेल प्रभारी,क्रीड़ा भारती के सदस्य नीलमणि साहू,यशवंत साहू, कुंदन ठाकुर,गगन कुंभकार, गोपी साहू, मनीष मसीह उपस्थित रहे.