धमतरी सहित पूरे प्रदेश में हो रही लगातार चाकूबाजी से आम जनता है परेशान- गौतम वाधवानी
मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री से प्रदेश की कानून व्यवस्था नही संभल रही, उन्हे तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए
कांग्रेस के युवा नेता गौतम वाधवानी बताया की पिछले 7 माह से भाजपा की विष्णु देव साय की सरकार जब से प्रदेश में बैठी है तब से लूटमार चोरी डकैती चेन स्नेचिंग और चाकू बाजी की घटना धमतरी सहित पूरे प्रदेश में आम हो गई है.आज बड़ी आसानी से लोग नशे के टेबलेट और सस्ता सुखा नशा गांजा बोमफिक्स खासी की सिरफ से नशा कर आम पब्लिक को नुकसान पहुंचा रहे. प्रत्येक दिन चाकू बाजी हो रही है. प्रशासन मौन बैठकर हर दिन घटना की सूचना मिलने का इंतजार कर रहा है. इसमें अंजाम देने वाले युवाओं की संख्या में बड़ा इजाफा हो रहा है. आम जनता का कहना है कि इसका प्रमुख कारण युवाओं को रोजगार नही मिलना भी है. जिससे चोरी डकैती और चेन स्नेचिंग को बढ़ावा मिल रहा है. सस्ता सूखा नशा से फिल्मी स्टाइल में आज चाकूबाजी हो रही है गैंगवार भी बड़ा कारण है.जिससे आम जनता परेशान है.कभी भी कोई भी दुर्घटना किसी के साथ भी हो सकती है. भाजपा के मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री से वर्तमान में प्रदेश की कानून व्यवस्था नही संभल रही है उन्हे तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.