आदिवासी बालक छात्रावास के दूसरी कक्षा के छात्र की मौत
तबीयत बिगडऩे पर एक दिन पहले खाई थी दवार्ई, फिर अचानक हुई मौत
धमतरी। आदिवासी बालक छात्रावास करैहा के दूसरी कक्षा के छात्र ओमन नेताम मांडरादरी, जामगांव निवासी ने इसी वर्ष छात्रावास में प्रवेश लिया था। स्वास्थ्य अचानक खराब हुआ। छात्र ओमन नेताम का 14 अगस्त को हॉस्टल में स्वास्थ्य खराब हुआ, जिसके बाद उसे पैरासिटामोल की दवा दी गई। दूसरे दिन 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल हुआ। फिर अन्य बच्चों के साथ गांव में रैली में भी शामिल हुआ। इस दौरान तबीयत बिगड़ी। करैहा गांव के आर-मुड़ापारा से छात्रावास लौट गया। इस दौरान चक्कर आया और खाना खाने के दौरान उसे उल्टी होने लगी।
आनन- फानन में उपस्वास्थ्य केंद्र करैहा पहुंचाया गया, जहां से गंभीर हालत में रेफर कर नरहरपुर अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ओमन नेताम की मौत ने छात्रावास की व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। डॉक्टरों की टीम ने 12 अगस्त को स्वास्थ्य परीक्षण भी किया था। जहां सभी बच्चों का स्वास्थ्य ठीक बताया गया। आदिवासी बालक छात्रावास करैहा के प्रभारी अधीक्षक बीके नेताम ने बताया कि आश्रम में 5वीं तक कक्षा में 65 बच्चे हैं। 14 अगस्त को ओमन नेताम की तबीयत बिगड़ी। उसे पैरासिटामोल टेबलेट दी, जिसके बाद ठीक हो गया था। 15 अगस्त को ध्वजारोहण समेत अन्य कार्यक्रमों में शामिल हुआ।