विधायक ओंकार साहू नें ग्राम देवपुर, ढीमरटिकूर व सिवनी में विभिन्न विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
धमतरी विधायक ओंकार साहू सर्वप्रथम ग्राम देवपुर पहुंच कर ग्राम वाशियो से मुलाक़ात किया और ग्राम देवपुर में ग्रामीणों कि टीन शेड कि मांग को सहज स्वीकारते हुए पूजा – अर्चना पश्चात सामुदायिक भवन के पास सामुदायिक टीन सेड भूमिपूजन किया |मुख्य रूप से चेतन लाल यदु सरपंच, पन्ना लाल साहू , उप सरपंच , हरीश चंद्राकर , रामकुमार कौशल, खम्हण सिंह कवर, तिलक राम साहू , लाकेश्वर साहू , यशवंत साहू, रामस्वरूप साहू, देवलाल साहू में बड़ी संख्या मात्र शक्ति एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे| तत्पश्चात ग्राम ढीमरटीकूर, सिवनीखुर्द में टीन सेड निर्माण जो निषाद बंधुओ व ग्रामीणों की लंबे समय से मांग थी उसको धमतरी विधायक ओंकार साहू सहज स्वीकारते हुए भूमिपूजन किया | कार्यक्रम के दौरान सरपंच मोहनन्दीनी गोपीकिसान पाण्डेय, अवनेंद्र साहू जनपद सदस्य,उपसरपंच श्यामादेवी दीवान, लखन निषाद, सावन दीवान, हरनारायण साहू हरीश चंद्राकर, नोहर गंजीर, मोहन साहू, छेदून निषाद, पर साथ में साथ में सिवनीखुर्द में टीन शेड के भूमिपूजन के दौरान श्री मति माधुरी भूपेंद्र पटेल जनपद सदस्य, अशोक साहू, खूबलाल साहू, राजेंद्र भारद्वाज, बलराम पटेल , जनक राम साहू, कुंवर सिंह पटेल, खोरबहारा राम साहू, बली राम साहू, यम पटेल साथ में बड़ी संख्या में मातृ शक्ति व ग्रामवाशी मौजूद रहे | धमतरी विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा भूमि में अच्छे- बुरे संस्कार ग्रहण करने, आत्मसात् करने की विलक्षण शक्ति होती है। इसी कारण भारतीय संस्कृति में प्रत्येक कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व भूमि पूजन आवश्य करना चाहिए | परम्परा की दृष्टि से गांव के गणमान्य के हाथो से निर्माण कार्य का भूमि पूजन कराना शुभ माना जाता हैं | इस तरह ग्राम देवपुर, ढीमरटीकूर, सिवनीखुर्द में टीन शेड निर्माण से सभी प्रकार धार्मिक, सामाजिक, कार्यक्रम सुचारु रूप से संपन्न होंगे |