ओबीसी समाज पर हो रहे टारगेटेड हमले बंद हों, कलेक्टर को ज्ञापन सौंप की गई कड़ी निन्दा
ओबीसी संयोजन समिति छत्तीसगढ के संस्थापक अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू (राष्ट्रीय महासचिवअखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ) ने प्रदेश में ओबीसी समाज के लोगों पर हो रहे टारगेटेड हमले पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय की स्थापना हेतु संगठन विगत चार सालों से निरन्तर कैडर कैम्प के माध्यम से ओबीसी समाज को उनके संविधानिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के लिये जागरूक करने का काम कर रही है ताकि ओबीसी समाज को भी समान भागीदारी व समाजिक सुरक्षा से मिल सकें किन्तु दुर्भाग्य ही है कि आज़ादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी ओबीसी समाज के लोगों पर निरन्तर अन्याय अत्याचार पूर्ण बर्ताव हो रहा है जो न केवल घोर निंदनीय है अपितु प्रदेश के सर्वांगीण विकास मे बाधा भी है| पुलिस हिरासत में बर्बर पिटाई से प्रशान्त साहू की हुई मौत प्रदेश में ओबीसी समाज पर हो रहे टारगेटेड हमले के विरोध में समिति के तत्व धान में प्रदेश के धमतरी बालोद रायपुर दुर्ग कबीरधाम बिलासपुर समेत विभिन्न जिलों में विज्ञापन सौंपा गया इस अवसर पर समिति के संस्थापक अधिवक्ता शत्रुघ्न सिंह साहू ने गृहमंत्री विजय शर्मा के विधान सभा क्षेत्र के लोहारीडीह कवर्धा में प्रशांत साहू की पुलिस हिरासत में हुई मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की घटना मानवता के लिए स्वीकार्य नहीं है यह बहुत ही निंदनीय व शर्मानक घटना है , पुलिस हिरासत में बर्बर पिटाई से हुई मौत छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की लचर प्रशासनिक व्यवस्था पर एक प्रश्न चिन्ह लगाती है।कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष टिकेश्वर साहू ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को शक्ति से पेश आना चाहिए और ऐसे कठोर प्रावधान करनी चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं के पुनरावृत्ति ना हो सके।जिला अध्यक्ष चेतन साखरे ने कहा कि पुलिस हिरासत में दुर्व्यवहार एवं बेरहमी से पिटाई का प्रदेश में यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई मामले सामने आती रही है किंतु मौजूदा सरकारों के द्वारा इस तरह की घटनाओं पर केवल राजनीति करने के अलावा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है यही कारण है कि इस तरह की घटनाओं का पुनरावृत्ति होते रहता है जो अत्यंत चिंताजनक और दुःखद है।धमतरी जिला प्रभारी समारू सिन्हा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रशांत साहू का ही मामला नहीं है इसके अलावा बीरनपुर कवर्धा हत्याकांड(भुनेश्वर साहू पर) बलौदाबाजार कांड( कलेक्टर परिसर को जलाया गया)आशीष कुमार छाबड़ा विधायक के गुंडों द्वारा फौजी की पिटाई,भिलाई स्कूली बच्ची से रेप,रायपुर अशोका बिरयानी कांड,नीलकमल पटेल और डेविड साहू की मौत,बिलासपुर तिफरा में दिनदहाड़े हत्या,बालोद में लगातार हत्या के मामले हुए है.अतः मांगो पर तत्काल संज्ञान लेकर प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरूस्त कर शांति व्यवस्था बहाल करने की पुलिस हिरासत में हुई प्रशांत की मौत पर हत्या का अपराध कायम कर निष्पक्ष जांच पश्चात दोषियों को फांसी की सजा दी जावे, पीड़ित परिवार को 1- 1 करोड़ का मुआवजा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी,जिम्मेदार सभी अधिकारी कर्मचारी गृह मंत्री को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग की गई.ज्ञापन सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष चेतन साखरे जिला प्रभारी समारू सिन्हा धमतरी ब्लॉक संगठन मंत्री नेकराम साहू ,कुरूद ब्लॉक अध्यक्ष राजेश साहू ,मगरलोड ब्लॉक के अध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा ,केंद्रीय समिति के सदस्य चौथराम साहू,मिडिया प्रभारी आशीष साहू, भीखम साहू,नीरज साहू और अन्य साथीगण उपस्थित रहे।