Uncategorized
मुजगहन में गायत्री परिजनों द्वारा 51 हजार गायत्री मंत्र का किया गया जाप
क्वांर नवरात्रि के पावन पर्व पर गायत्री प्रज्ञा पीठ मुजगहन में नौ दिनों का विशेष आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसके अंतर्गत प्रतिदिन प्रातः 6 बजे आरती, ध्यान, साधना, इसी प्रकार संध्या आरती, चालीसा, सामूहिक मंत्र जाप,जस गीत गायन आदि का आयोजन किया गया है। इसी क्रम में पंचमी के दिन प्रातः 6 बजे से संध्या 6 बजे तक 12 घंटे काअखण्ड जाप का आयोजन भी किया गया। जिसमें 55 परिजनों द्वारा 51हजार गायत्री मंत्र का जाप किया गया। गायत्री महामंत्र की साधना जीवन के सभी कठिनाइयों को दूर कर आनन्द और खुशी प्रदान करती है। इसी क्रम में जिले के सभी शक्ति पीठों, प्रज्ञा पीठों में कुरुद, नगरी में अखण्ड जाप का आयोजन किया गया, जैसे आमदी में 39, गुज़रा में 50 से अधिक परिजन ,शामिल हुए।