धीवर समाज ने शोभायात्रा निकाल कर देवी मां को चढ़ाई चुनरी
धमतरी। धमतरी शहर में नवरात्र महोत्सव की धूम है। महापंचमी के अवसर पर धीवर समाज धमतरी ओर से भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई। शाम को मकई चौक से निकली चुनरी यात्रा में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए, जो मां बम्लेश्वरी, मां विंध्यवासिनी और शीतला दाई को चुनरी-प्रसादी चढ़ाकर समाज और शहरवासियों की खुशहाली की कामना की गई।
मंगलवार को शहर के देवी मंदिरों में महापंचमी पूजा हुई। इस बीच शाम 5 बजे धीवर समाज की ओर से मकई चौक से भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई। समाज के महासंरक्षक परमेश्वर फूटान, अध्यक्ष नर्मदा जगबेड़हा की अगुवाई में समाज के बच्चे, बडे़-बूढे़ और महिलाएं देवी मां की भक्ति में गाजे-बाजे के साथ नाचते-गाते चल रहे थे। महिलाएं सिर में चुनरी, प्रसादी की टोकरी लेकर चल रही थी। युवाओं की टोली हाथों में धर्म ध्वजा लेकर चल रहे थे। समाजजन ब्राम्हणपारा के मां बम्लेश्वरी मंदिर, मां विंध्यवासिनी मंदिर में पहुंचकर चुनरी चढ़ाई। इसके बाद मां शीतला दाई मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर धीवर समाज समेत धमतरी वासियों की सुख-समृद्धि और निरोगी काया की कामना की। चुनरी यात्रा में संरक्षक होरीलाल मत्स्यपाल, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष संध्या हिरवानी, सोहन धीवर, सोनूराम सपहा, फिरोज हिरवानी, तीरथ फूटान, सुंदरू नाग, कृष्णा हिरवानी, केशव सपहा, प्रकाश नाग, शेषनारायण कोसरिया, आशा धीवर, धृति हिरवानी, शीला धीवर, वेणुका हिरवानी, बिसन धीवर, यशवंत कोसरिया, राजकुमार फुटान, करण हिरवानी, दुर्गेश रिगरी, देव फूटान, संतोष नाग, लेखराम नाग, शैलेन्द्र नाग समेत बड़ी संख्या में समाजजन शामिल थे।
—-00—–