धमतरी पुलिस थाना दुगली द्वारा ग्राम चिवर्री में एवं थाना केरेगांव द्वारा ग्राम अरौद डुबान में ग्रामीणों एवं युवाओं को जागरूक करने “सायबर” एवं “नशा मुक्ति”के संबंध में चलाया गया जागरूकता अभियान
धमतरी पुलिस द्वारा युवा पिढ़ी को नशे से मुक्त कराने एवं सायबर संबंधी फॉड के लिए चलाई जा रही है जागरूकता अभियान
धमतरी पुलिस थाना प्रभारी दुगली द्वारा आज दिनांक 10.10.24 को ग्राम चिवर्री के ग्रामीणों एवं युवाओं को “सायबर जागरूकता अभियान चलाकर होने वाले ऑनलाइन फ्रॉड लॉटरी, ऑफर , ऐप, गेम, Lucky dra, केवाईसी अपडेट ऐप के माध्यम से लोन, ऑनलाइन डिलीवरी का ऑफर देकर, अन्य विभिन्न धोखाधड़ी के संबंध में लोगों को साइबर संबंधी अपराध के बारे में बताकर जागरूक किया गया।
▪️ थाना दुगली द्वारा ग्राम भ्रमण के दौरान ग्राम चिवर्री में बेनर के माध्यम से थाना दुगली पुलिस द्वारा बढते अपराध एवं शराब की लत छुड़वाने के उद्देशय से लोगों को शराब एवं उनके होने वाले दुष्परिणाम के संबंध में बताकर लोगों को समझाइस दिया गया।
▪️धमतरी पुलिस थाना केरेगांव ग्राम अरौद डुबान के ग्रामीणों एवं युवाओं को “सायबर जागरूकता अभियान चलाकर होने वाले ऑनलाइन फ्रॉड लॉटरी, ऑफर , ऐप, गेम,लक्की ड्रा, केवाईसी अपडेट ऐप के माध्यम से लोन, ऑनलाइन डिलीवरी का ऑफर देकर, अन्य विभिन्न धोखाधड़ी के संबंध में लोगों को साइबर संबंधी अपराध के बारे में बताकर जागरूक किया गया।
▪️थाना केरेगांव द्वारा ग्राम अरौद डुबान में बेनर के माध्यम से थाना दुगली पुलिस द्वारा बढते अपराध एवं शराब की लत छुड़वाने के उद्देशय से लोगों को शराब एवं उनके होने वाले दुष्परिणाम के संबंध में बताकर लोगों को समझाइस दिया गया।
▪️ नशा मुक्ति समाज की स्थापना एवं लोगों की प्रगति में शराब व अन्य नशीली पदार्थों का बाधा होना तथा आम लोगों बच्चों स्त्रियों के उपर शराब सेवन पश्चात होने वाले दुष्प्रभाव एवं उनके दुष्परिणाम से बचने जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।उक्त कार्यक्रम में थाना प्रभारी दुगली निरी.श्री टूमन लाल डडसेना,प्रआर.सत्येंद्र दीक्षित, आरक्षक शिवचरण कुर्रे, घनश्याम साहू, ईश कुमार टंडन एवं थाना केरेगांव से प्रआर. डिकेश सिन्हा,विनोद नेताम,आर. गणेश नेताम सहित थाना केरेगांव स्टॉफ का विशेष योगदान रहा है।