शासकीय कन्या प्राथमिक शाला आमदी में हुआ विदाई समारोह
शासकीय कन्या प्राथमिक शाला आमदी में शिक्षिका श्रीमती गायत्री क्षत्रिय के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में विद्यालय द्वारा एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह की मुख्य अतिथि स्वयं सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती गायत्री क्षत्रिय थीं।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री हेमन्त माला, उपाध्यक्ष श्री तेज राम साहू,श्री बुधराम ढीमर, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मनोज साहू, पार्षद श्रीमती अनिता ध्रुव,श्रीमती सरोज साहू और प्रधानपाठिका श्रीमती तृप्ति रानी मंडावी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
समारोह की शुरुआत माँ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पूजन से हुई। विद्यालय के छात्रों ने इस मौके पर मनमोहक नृत्य और गीत प्रस्तुत किए, जिन्होंने सभी का मन मोह लिया और समारोह को खास बना दिया।
नगर पंचायत अध्यक्ष श्री हेमन्त माला ने अपने उद्बोधन में कहा, “श्रीमती गायत्री क्षत्रिय ने अपने लंबे सेवाकाल में शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दिया है। उनकी निष्ठा और समर्पण ने न केवल बच्चों के जीवन को संवारा है, बल्कि पूरे विद्यालय परिवार को भी प्रेरित किया है। उनके अनुभवों और शिक्षण शैली से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है। उनके कार्यों की मिसाल हम सबके लिए आदर्श रहेगी।”
समारोह में उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी शिक्षिका श्रीमती गायत्री क्षत्रिय के विद्यालय के प्रति समर्पण और उनकी उत्कृष्ट सेवाओं की सराहना की।
मुख्य अतिथि श्रीमती गायत्री मेडम ने अपने शिक्षकीय जीवन के अनुभवों को साझा किया और बताया कि छात्रों को शिक्षा प्रदान करना उनके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण कार्य रहा है। उन्होंने विदाई को एक भावुक पल बताते हुए कहा कि यह उनके लिए हमेशा यादगार रहेगा।
कार्यक्रम का संचालन छात्र महेंद्र साहू ने कुशलतापूर्वक किया। इस समारोह को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक श्रीमती कीर्ति बारले, श्री सूर्यकांत उइके, श्रीमती रेखा देवांगन, श्रीमती गीता साहू (रसोइया), और श्रीमती मुकेश्वरी साहू (स्वीपर) का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में पालकगण, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।