गाँव में विकास होगा तभी पंचायती राज सार्थक होगा — कविता योगेश बाबर
जि़ला पंचायत वन सभापति ने ग्राम झिरिया में प्रवेश द्वार निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन
धमतरी। विकास के नये नये आयाम गढ़ रहा जि़ला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 इसी कड़ी में ग्राम झिरिया में 3 लाख की लागत से ग्राम के मुख्य मार्ग में भव्य प्रवेश द्वार की माँग ग्रामवासियो द्वारा सभापति कविता बाबर से की थी जिस पर तत्काल श्रीमती बाबर द्वारा उनकी माँग को स्वीकृति प्रदान की गई व कार्य का भूमिपूजन किया गया अपने उद्बोधन में श्रीमती बाबर ने कहा कि किसी भी कार्य का ग्राम में भूमिपूजन होना यह बतलाता है कि यह ग्राम विकास की एक और कड़ी से जुड़कर प्रगति के रास्ते पर चल पड़ा है आप लोगो की माँग पूरी होने से एक जनप्रतिनिधि होने के नाते हमे भी आत्म संतुष्टि का बोध होता है उन्होंने कहा आप सभी जन मानस के प्यार और आशीर्वाद से ही मैं पद पर आसीन हूँ व आप लोगो की सेवा करने का अवसर मिल रहा है तथा भविष्य में भी सदा आप लोगो की सेवा एक नई ऊर्जा के साथ करती रहूँगी ग्राम वासीयो ने उनकी माँग पूरी होने पर श्रीमती बाबर के प्रति आभार व्यक्त करते हुवे धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम के इस अवसर पर सरपंच मनराखन ध्रुव रितु यादव पंच अर्जुन ओझा भक्त प्रहलाद पंच प्यारी राम ध्रुव मोहन यादव अनिल कुमार पंच व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।