बाल दिवस पर सराय स्कूल में बच्चों के साथ भोजन में शामिल हुए जनप्रतिनिधि
देश के भविष्य को संवारने संस्कार के साथ आवश्यक है समुचित शिक्षा -: विजय मोटवानी
धमतरी- बाल दिवस जो की बच्चों को संरक्षित करते हुए संवर्धित कर देश के सर्वांगीण विकास के लिए तैयार करने के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाने के पर्व के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है समाज के प्रत्येक वर्ग को इन इन उज्जवल भविष्य के बच्चों से जोड़ने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने आज के दिन स्कूलों में बाल भोज आयोजन कर सभी को शामिल होने के लिए आग्रह किए हैं इसी भावना को लेकर शहर के मध्य स्थित सराय स्कूल में आयोजित बाल भोज में नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा एवं वार्ड के पार्षद विजय मोटवानी शामिल होकर सभी बच्चों को तिलक वंदन करते हुए बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए इस अवसर पर पार्षद मोटवानी ने कहा है कि देश के भविष्य बच्चों को संस्कार वन बनाकर समुचित शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराते हुए तैयार करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है और इसी से राष्ट्र का विकास भी संभव है इसलिए सभी वर्ग शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए अपना योगदान देने बढ़ चढ़कर आगे-आवे।
उक्त अवसर पर संकुल समन्वयक भुनेश्वर साहू,प्रधान पाठिका अनीशा ग्वाल, सहायक शिक्षक जागेश्वरी मांडवी ,वेदवती साहू, मुकेश्वरी चंद्रवंशी तथा सहायिका पुष्पलता उपस्थित रहे।