यूथ प्रेस वेलफेयर फाऊंडेशन धमतरी द्वारा जरुरतमंदो को किया गया गरम कपड़े, कंबल का वितरण
धमतरी। कार्तिक के महीने में ठंड धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में सड़क किनारे सोने वाले लोगों की सेवा के लिए यूथ प्रेस वेलफेयर फाऊंडेशन धमतरी द्वारा गरम कपड़ा कंबल वितरण किया गया। गुरुवार की रात यूथ प्रेस वेलफेयर फाउंडेशन के कार्यकर्ता शहर में कंबल बांटने के लिए निकले ।बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन,मकई चौक, सदर बाजार, गांधी चौक और मां विंध्यवासिनी मंदिर के आसपास ठंड से लोगों को गर्म कपड़ा कंबल वितरण किया गया। फाउंडेशन के कार्यकर्ता डॉ भूपेंद्र साहू, राममिलन साहू, शैलेंद्र नाग ने कहा कि आने वाले दिनों में ठंड का एहसास और बढ़ जाएगा। ऐसे में हमें अपने घरों के आसपास रहने वाले जरूरतमंदों की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा ही प्रभु की सेवा है। भगवान ने हमें जीवन दिया है, इसलिए समाज में कुछ ऐसा काम किया जाए जिससे हमारा यह मानव तन सफल हो जाए। उनका कहना है कि ठंड के मौसम को देखते हुए यूथ प्रेस वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर सड़क किनारे सोने वाले जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया जाता रहेगा। इस मौके पर वैभव चौधरी, सिद्धार्थ साहू, धीरज सोनकर आदि भी मौजूद रहे।