सर्व समाज समन्वय महासभा की हुई आवश्यक, सर्व समम्मति से विभिन्न प्रस्ताव हुए पास

सर्व समाज समन्वय महासभा जिला धमतरी की आवश्यक बैठक शुक्रवार को शाम रेस्टहॉउस रत्नाबांधा रोड में रखी गई जिसमे मुख्य रूप से सर्व समाज समन्वय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजीव वशिष्ठ, पदमनी चंद्राकर जिलाध्यक्ष (नारीशक्ति)सर्व समाज समन्वय महासभा जिला धमतरी की अध्यक्षता में बैठक हुई. प्रदेश अध्यक्ष संजीव वशिष्ठ ने कहा कि सर्व हिन्दू समाज को एकत्रित व संगठित करना, हमारे सनातन धर्म संस्कृति कि रक्षा, सामाजिक लोकतंत्र को स्थापित करना, राष्ट्र निर्माण का संकल्प, जाति वाद उच-निचा बड़े छोटे के भेदभाव को ख़तम करना हमारी प्राथमिकता है इसी को आधार मानकर हम राष्ट्र निर्माण कि ओर निकाल पड़े है. जिलाध्यक्ष पदमनी चंद्राकर ने कहा कि हमारा संकल्प है कि हम सब मिलकर सामाजिक लोकतंत्र को स्थापित करेंगे सभी समाज को एक मंच पर लाएंगे सभी समाज को जोड़ेंगे राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देंगे.बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि जातिवाद के भेदभाव, उच नीच के भेदभाव, भाषावाद, क्षेत्रवाद के भेदभाव को ख़त्मकर सनातन संस्कृति को बढ़ांएगे राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देंगे.
बैठक में सभी ने श्रीरामचन्द्र जी के जय घोष के साथ सभी प्रस्ताव पारित किये जिसमे जिला सचिव चन्द्रकला पटेल, ईश्वरी पटवा, बिमला पटेल, चित्ररेखा निर्मलकर, श्यामा पटेल, नील पटेल, दिलीप पटेल, संजय देवांगन, डाली सोनी,रूखमणी सोनकर, संगीता जगताप, सरोज देवांगन आदि उपस्थित थे.उपरोक्त जानकारी सर्वसमाज समन्वय महासभा के कार्यकर्त्ता दिलीप पटेल ने दी है.
