40 प्रतिशत गैस उपभोक्ताओं ने अभी तक नहीं कराया ई केवायसी, हो सकता है कनेक्शन ब्लॉक
सभी गैस कनेक्शन का कराया जाएगा सेफ्टी जांच, गैस उपभोक्ताओं की सुरक्षा होगी पुख्ता
धमतरी गैस एजेंसी के संचालक मोहन अग्रवाल ने उपभोक्ताओं से की जल्द ई केवायसी कराने व सेफ्टी जांच में सहयोग की अपील
धमतरी। लगातार गैस उपभोक्ताओं से अपील के पश्चात भी उपभोक्ता ई केवायसी में विशेष रूचि नहीं दिखा रहे है। नतीजन अभी भी हजारों उपभोक्ता ऐसे है जिनका केवायसी शेष है जिसके चलते अब भविष्य में ऐसे उपभोक्ताओं को ब्लाक करने की आंशका बढ़ गई है। आज धमतरी गैस एजेंसी के संचालक मोहन अग्रवाल ने बताया कि पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय से प्राप्त निर्देशानुसार सभी आयल कंपनियों द्वारा उनके गैस वितरको के माध्यम से सभी गैस उपभोक्ताओं का ईकेवायसी दिया जा रहा है। शुरुवात में ईकेवायसी को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आया। लेकिन धीरे-धीरे लोगो में उत्साह घटता गया। नतीजन अभी भी हजारों गैस उपभोक्ता जिनका ई केवायसी नहीं हुआ है। यह लापरवाही उपभोक्ताओं को भारी पड़ सकती है। आने वाले समय में ईकेवायसी नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के गैस कनेक्शन को ब्लॉक करने की आंशका बढ़ गई है। श्री अग्रवाल ने बताया कि धमतरी गैस एजेंसी (इंडियन) में अब तक 60 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने ही ई केवायसी कराया है। वर्तंमान में 40 प्रतिशत ई केवायसी शेष है। एंजेसी में 16 हजार उज्वल्ला गैस कनेक्शन व लगभग 23 हजार सामान्य कनेक्शन है। केवायसी पूर्णत: नि:शुल्क है।
श्री अग्रवाल ने बताया कि ई केवायसी के साथ ही कंपनी द्वारा सभी कनेक्शन धारियों के कनेक्शन की जांच (सेफ्टी चेक) कराया जाएगा। यह कार्य प्रारंभ हो चुका है। इससे गैस उपभोक्ताओं की सुरक्षा पुख्ता होगी। जांच के तहत विशेष रुप से गैस पाइप की स्थिति व लिकेज जांची जाएगी। 5 साल से अधिक पुराने पाईप को बदलने की सलह दी जाती है। उन्होने उपभोक्ताओं से सेफ्टी चेक के प्रति सहयोग की अपील उपभोक्ताओं से की है।