19.84 लाख की लागत से बनेगा नया सायबर सेल भवन, मिली स्वीकृति
अपराधों के रोकथाम व नियंत्रण के साथ ही सायबर क्राईम कंट्रोल में सुविधाओं के साथ बेहतर तरीके से कर्तव्यों का निर्वहन कर पायेगी सायबर सेल
बनाये जाएंगें आईसी रेस्ट रुम, सिस्टम रुम, रिकार्ड रुम, इंट्रोगेशन रुम, ड्यूटी स्टाफ रुम, स्टाफ रेस्ट रुम
धमतरी। जिले में अपराधों के रोकथाम व नियंत्रण के साथ ही सायबर क्राईम कंट्रोल में सायबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है इस कार्य को और भी बेहतर तरीके से संपादित करने हेतु जिला पुलिस द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में एसपी आंजनेय वाष्र्णेय के प्रयासों से अब सायबर सेल के लिए नये सुविधायुक्त भवन का निर्माण किया जायेगा। जिसके लिए जल्द टेंडर जारी होगा।
एसपी आंजनेय वाष्र्णेय ने बताया कि अर्जुनी थाने के पास ही नये सायबर सेल भवन का निर्माण किया जायेगा। लगभग 1300 स्क्वेयर फीट क्षेत्र में निर्माण होगा। इसके लिए प्रपोजल भेजा गया था। जिसे स्वीकृति मिल गई है। 19.84 लाख की लागत से सायबर सेल भवन का निर्माण होगा। जल्द ही टेंडर जारी किया जायेगा। टेंडर के पश्चात समय-सीमा के भीतर शीघ्रता से गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य होगा।
बता दे कि नये सायबर सेल भवन में आईसी रेस्ट रुम, सिस्टम रुम, रिकार्ड रुम, इंट्रोगेशन रुम, ड्यूटी स्टाफ रुम, स्टाफ रेस्ट रुम आदि बनाये जाएंगे। इस संबंध में एसपी श्री वाष्र्णेय ने कहा कि बढ़ते सायबर अपराधों को देखते हुए उनकी रोकथाम व निराकरण हेतु नये सायबर सेल भवन निर्माण की स्वीकृति मिली है। इससे सुविधा पूर्वक सायबर सेल अपने कर्तव्यों का बेहतर तरीके से निर्वहन कर पायेंगी।