नगर पंचायत आमदी में अग्निवीर प्रीतम साहू का भव्य स्वागत
प्रीतम साहू ने अपने कठिन परिश्रम और लगन से न केवल परिवार बल्कि पूरे नगर का मान बढ़ाया है-हेमंत माला
आज नगर पंचायत आमदी में नगर के होनहार युवा अग्निवीर प्रीतम साहू का भव्य स्वागत किया गया। प्रीतम साहू, पिता यशवंत साहू और माता इंद्रा साहू के सुपुत्र, वार्ड नंबर 2 के निवासी हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश के सागर से अपनी अग्निवीर ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूर्ण की और नगर में लौटकर सभी को गौरवान्वित किया।इस अवसर पर बाजे-गाजे के साथ शानदार स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष हेमन्त माला, वार्ड पार्षद अनीता ठाकुर, दीनदयाल श्यामलाल, गगन, युवराज, शुभम, जय किशन, नेमीचंद, रोशन, दशरथ, शिवा, कमला, अक्षय, लेखा, भारती, रेश्मा, पायल, हर्षिता, डामिन, ममता, केशरी, योगिता, राजनांदिनी, नीलिमा, और उल्फी सहित नगर के गणमान्य नागरिक शामिल nहुए। नपं अध्यक्ष हेमन्त माला ने अपने उद्बोधन में कहा,
आज हम सभी के लिए गर्व का क्षण है कि हमारे नगर के युवा ने देशसेवा के लिए कदम बढ़ाया है। प्रीतम साहू ने अपने कठिन परिश्रम और लगन से न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे नगर का मान बढ़ाया है। हमें विश्वास है कि वह देश की रक्षा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और नगर का नाम रोशन करेंगे। हम सभी नगरवासियों की ओर से उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। कार्यक्रम ने पूरे नगर में उत्साह और गर्व का माहौल बना दिया। उपस्थित जनसमूह ने प्रीतम साहू के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।