आमापारा वार्ड में पार्षद एवं बूथ अध्यक्ष सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात
आमजनमानस तक अपनी बातों को पहुंचाने का सार्थक एवं सशक्त माध्यम है मोदीजी के मन की बात विजय मोटवानी
देश के प्रधान सेवक का अंतिम छोर के व्यक्ति की चिंता झलकती है प्रधानमंत्री के संबोधन में-: विशाल त्रिवेदी
धमतरी-: आमापारा वार्ड बूथ क्रमांक 144 में पार्षद विजय मोटवानी एवं बूथ अध्यक्ष विशाल त्रिवेदी सहित गणमान्य नागरिकोवा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मन की बात का 117 वे कड़ी को सुनने के पश्चात श्री मोटवानी ने अनौपचारिक चर्चा में बताया कि हर माह के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुभचिंतक भारतीय जनता पार्टी के सामान्य कार्यकर्ता से लेकर जिम्मेदार जनप्रतिनिधि पदाधिकारी तक उनकी भावनाओं को सुनने के लिए आतुर रहते हैं वहीं प्रधानमंत्री का समाज के अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की ललक उनके संबोधन में दिखाई देती है जो कि अपनी जनता के प्रति जनप्रतिनिधि के सेवा के संवेदनशील व्यवहार को प्रदर्शित करता है वही विशाल त्रिवेदी ने कहा कि बस्तर के सुकमा, बीजापुर ,नारायणपुर, जैसी सुदूर भारती क्षेत्र के खिलाड़ियों का नाम लेने के पश्चात बस्तर ओलंपिक को देश के मानचित्र पर महत्वपूर्ण स्थान के रूप में उकेरते हुए श्री मोदी ने यह बता दिया कि वह दिल्ली में बैठकर भारत के कोने-कोने की चिंता करते हैं जिसके लिए मन की बात सबसे प्रमाणित दस्तावेज के रूप में उदाहरण के बतौर इतिहास में हमेशा लिखा जाएगा। उक्त अवसर पर नीतू त्रिवेदी, संकेत गोलछा, विवेक मोटवानी, युग त्रिवेदी आदि उपस्थित थे।