Uncategorized
भाजपा कार्यकर्ताओ ने सुनी मोदी के मन की बात
प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात बूथ अध्यक्ष नीरज जगताप के निवास में सुनी गई.इस दौरान मराठापारा एवं बांसपारा से उपस्थित वरिष्ठ शिरोमणी राव घोरपड़े मन की बात के प्रभारी विनोद राव रणसिंह, श्रीमति संगीता जगताप, श्रीमति नम्रता माला पावर, अशोक पाण्डे बसपारा बूथ अध्यक्ष श्रीमति सुमित्रा शिंदे, श्रीमति पूर्णिमा ठाकुर, कल्पना शिंदे, यशोदा बाई उपस्थित रहे।