कर्मचारी संघ के कैलेंडर का विधायक अजय चंद्राकर ने किया विमोचन
धमतरी । छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा धमतरी के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन पूर्व मंत्री एवं विधायक कुरुद अजय चंद्राकर ने किया। इस अवसर पर मालकराम साहू पूर्व कर्मचारी नेता, एलपी गोस्वामी वरिष्ठ अधिवक्ता, कृपाराम यादव वरिष्ठ पत्रकार, सुरेश अग्रवाल भाजपा नेता उपस्थित थे। विमोचन कार्यक्रम मे जिला अध्यक्ष चंदुलाल चंद्राकर एवं तहसील अध्यक्ष राजेश पाण्डेय द्वारा तहसील शाखा कुरुद में कर्मचारी भवन के निर्माण के लिए 20 लाख रूपये की स्वेच्छा अनुदान की मांग विधायक से की गयी एवं कर्मचारियों के हित मे संगठन द्वारा किये जा रहे कार्यों से विधायक कुरुद को अवगत कराया गया। संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा कर्मचारियों के विभिन्न मांगो एवं समस्याओ को रखा गया जिस पर शीघ्र हीं निराकरण होने का आश्वासन कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर ने दिया। तहसील शाखा में कर्मचारियों के लिए कर्मचारी भवन की मांग छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संगठन द्वारा लम्बे समय से की जा रही थी। वर्तमान में छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संगठन के लिए भूमि प्रस्तावित करने की प्रक्रिया पूर्णत: की ओर है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष चंदू लाल चंद्राकर तहसील ब्लाक अध्यक्ष कुरुद अध्यक्ष राजेश पाण्डेय, महेंद्र साहू प्रधान पाठक सुमन शर्मा, फनेन्द्र ध्रुव आदि उपस्थित थे।