पुलिस द्वारा 31 फर्स्ट एवं नये साल में शांति एवं सुरक्षा के लिए चप्पे चप्पे में लगाये गये हैं पुलिस बल
संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों पर अलग-अलग जगहों पर 11 फिक्स पिकेट एवं चार जगह नाकाबंदी पाईंट लगाकर की जा रही है सघन चेकिंग
धमतरी पुलिस द्वारा 2024 के अंतिम दिन थर्टी फर्स्ट के जश्न को मद्देनजर शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक धमतरी सुश्री नेहा पवार एवं रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा द्वारा आज ड्यूटी पर तैनात पुलिस बलों को ब्रिफ कर ड्यूटी के लिए रवाना किया गया।थर्टी फर्स्ट की पार्टी के नाम पर हुड़दंग करने वालों पर धमतरी पुलिस द्वारा सतत् नजर रखी जायेगी। शहर भर में अलग-अलग जगहों पर चार नाकेबंदी पाईंट लगाई गई है।वहीं अलग-अलग एवं सार्वजनिक जगहों में कुल 11 फिक्स पिकेट लगाये गए हैं।पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा संदिग्ध स्थलों एवं सुनसान जगह सहित चप्पे-चप्पे पर लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। मंगलवार रात शहर में 200 से ज्यादा पुलिस कर्मियों का बल लगाया गया है।मंगलवार को धमतरी शहर में नए साल की पूर्व संध्या पर होटलों, वाटिकाओं, गार्डन, रिसोर्ट में आयोजन के दौरान विशेष पुलिस प्रबन्ध किए है। शहर के सभी थाना क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर शान्ति व्यवस्था के लिए नाकाबन्दी की जाएगी, जिसमें ब्रिथ एनालाइजर से जांच करके नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही की जाएगी.असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए मोटर सायकल में मोबाइल पेट्रोलिंग टीमें तैनात की गई है। यातायात पुलिस द्वारा सुगम यातायात के लिए यातायात के पुलिस बल लगाया गया है जिनके द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों का ब्रिथ एनालाइजर से लगातार चेकिंग की जा रही है।शहर में बाइक स्टंट करने वालों पर सख्ती दिखाई जाएगी।