Uncategorized
पूर्व विधायक रंजना साहू भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष मे कर रही धुआंधार प्रचार


धमतरी । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत विधानसभा धमतरी के अन्तर्गत भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को जिताने पूर्व विधायक रंजना साहू लगातार जनसम्पर्क एवं नुक्कड़ सभा कर रही है। उन्होने कहा कि विष्णुदेव साय सरकार के सुशासन ,किसानों को दिए जा रहे धान की राशि एवं महतारी वंदन का मिल रहा लाभ भाजपा प्रत्याशियों को मिल रहा है। पूर्व विधायक रंजना साहू ने श्रीमती जागेश्वरी साहू जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 प्रत्याशी, श्रीमती धनेश्वरी साहू क्षेत्र क्रमांक 5, श्रीमती मोनिका देवांगन क्षेत्र क्रमांक 7 प्रत्याशी के पक्ष में ग्राम गुजरा, डोमा, मुजगहन, देमार, सोरम, पोटियाडीह, लोहरसी, सेंचुवा, सेमरा, डाही, अंगारा, बिरेतरा में जनसम्पर्क किया।