जीत के बाद नवनिर्वाचित सदर उत्तर वार्ड पार्षद निलेश लुनिया ने वार्डवासियों के द्वार पहुंच जताया आभार

धमतरी । नगरीय निकाय चुनाव के तहत 15 फरवरी को मतगणना हुई जिसमें निगम अन्तर्गत सभी वार्डो का चुनाव परिणाम सामने आया जिसमें सदर उत्तर वार्ड क्रमांक 14 में भाजपा को एक बार फिर बड़ी जीत मिली है। भाजपा प्रत्याशी निलेश लुनिया ने 602 मतों से जीत दर्ज कर रिकार्ड बनाया है। जीत के पश्चात नवनिर्वाचित पार्षद निलेश लुनिया ने समर्थकों व वार्डवासियों के साथ वार्ड में विजय जुलूस निकाला। श्री लुनिया वार्डवासियों के घरो में पहुंचकर उनका आभार जताया। वार्डवासियों ने भी अपने नवनिर्वाचित पार्षद को जनता के उम्मीदों पर खरा उतरने का आशीर्वाद दिया। विजय जुलूस का काफिला जब वार्डो में भ्रमण रहा तो वार्ड के कई घरो में श्री लुनिया का आरती कर फूलमालाओं से स्वागत किया गया। श्री लुनिया ने चर्चा के दौरान कहा कि जनता ने जिन उम्मीदों के साथ उन्हें पुन: पार्षद बनाया है। उस पर खरा उतरने शत-प्रतिशत प्रयास करुंगा। वार्डवासियों को मूलभूत सुविधाएं बेहतर तरीके से उपलब्ध कराने के साथ ही वार्ड व शहर विकास प्राथमिकता होगी। साथ ही शासन की योजनाओं का लाभ वार्डवासियों को दिलाया जायेगा।
जीत के बाद सदर में मनी होली
उल्लेखनीय है कि धमतरी सदर बाजार क्षेत्र की होली न सिर्फ जिले में बल्कि प्रदेश में ख्याति प्राप्त है। यहां कई दिनों तक होली की खुमारी छाई रहती है। होली के माह भर पूर्व ही सदर में होली का नजारा दिखा। भाजपा प्रत्याशी निलेश लुनिया के रिकार्ड मतो से जीत के बाद समर्थकों व वार्डवासियों की खुशी का ठिकाना नही रहा। वार्डवासियों ने पार्षद निलेश लुनिया को रंग गुलाल से सराबोर कर दिया। इसके साथ ही उनके समर्थक व वार्डवासी भी गुलाल के रंग में सराबोर रहे है।
चुनाव संचालक रानू डागा का रही महत्वपूर्ण भूमिका
सदर उत्तर वार्ड में भाजपा संगठन ने प्रत्याशी के तौर पर निलेश लुनिया को चुना। इसके बाद वार्ड में चुनाव जीतने हेतु रणनीति बनाने का दौर शुरु हुआ इसी कड़ी में वार्ड के पूर्व पार्षद रानू डागा को चुनाव संचालक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई। श्री डागा के वार्ड में प्रभाव व बेहतर चुनाव संचालन भी निलेश लुनिया के रिकार्ड मतों से चुनाव जीतने का प्रमुख कारण है।


