अछोटा, अधारी नवागांव, सम्बलपुर व हरफतराई ने जीते मैच
धमतरी प्रीमियर लीग के तहत मिशन मैदान में जारी है क्रिकेट का रोमांच

धमतरी। धमतरी प्रीमियर लीग के तहत मिशन मैदान में क्रिकेट का रोमांच रोजाना जारी है। कल चार मैच खेले गए जिसमें अछोटा व आमदी नगर पंचायत के माध्य मैच खेला गया जिसमें आमदी ने निर्धारित 10 ओंव्हर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 74 रन बनाए जवाब में अछोटा ने मात्र 3.3 ओव्हर में 1 विकेट खोकर 75 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया। रुद्री व अधारी नवागांव के माध्य मैच खेला गया जिसमें नवागांव ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 133 रन बनाए जवाब में रुद्री 8 विकेट खोकर 73 रन ही बना सकी। इसी प्रकार नवागांव ने 60 रनो से मैच जीता। सदर उत्तर व सम्बलपुर के बीच हुए मैच में सम्बलपुर ने 10 विकेट खोकर 94 रन बनाए जवाब में सदर उत्तर 84 रन पर आलआउट हो गई। सम्बलपुर ने 10 रनो से यह मैच जीता। वहीं पोस्टआफिस वार्ड व हरफतराई के बीच हुए मैच में हरफतराई 63 रनो पर आलआउट हो गई। जवाब में पोस्टआफिस वार्ड भी 39 रनो में आलआउट हो गई। इस प्रकार हरफतराई ने 24 रनों से मैच जीता।
