विधायक ओंकार साहू ने गुजरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान मरीजों का मनोबल बढ़ाने विधायक ने कराया स्वास्थ्य जांच

धमतरी। धमतरी विधायक ओंकार साहू इस समय लगातार स्वास्थ विभाग के समस्या को दूर करने के लिए विभागों का दौरा कर रहें हैं। उन्होंने शनिवार को उपस्वास्थ केंद्र गुजरा का भ्रमण कर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ओंकार साहू नें मरीजों और परिजनों सहित डॉक्टरों, अधिकारियों, कर्मचारियों से बात कर दवाओं की उपलब्धता, अस्पताल में मौजूद अलग अलग सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। विधायक ने कहा कि अस्पताल में सभी मरीजों का पूरा ख्याल रखा जाए। उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा लगातार गुजरा अस्पताल में मरीज को हो रही परेशानी के बारे में शिकायतें मिलती है। इस दौरान उन्होंने मरीजों को कहा यदि किसी मरीज को कोई भी असुविधा होती तो वह सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं। साथ में उन्होंने हॉस्पिटल परिसर का निरक्षण करते समय उन्होंने स्वस्थ केंद्र के ओपीडी कक्ष से पुराने भवन तक तक टीन शेड निर्माण का आश्वासन दिया क्योंकि बारिश के समय मरीजों को ओपीडी कक्ष से पुराने भवन तक ले जाने में परेशानी होती है। साथ में डॉक्टरो के मांग पर एक्सरे मशीन चालू करवाने का आश्वासन दिया व निरीक्षण के बाद अंत में विधायक नें स्वयं भी ब्लड टेस्ट करवाकर मरीजों का मनोबल बढ़ाया।

