निःशुल्क सिंधी फिल्म का प्रसारण, सामाजिक सरसता बढ़ाने सिंधी समाज का आयोजन

धमतरी -धमतरी शहर के विमल टॉकीज में सिंधी भाषा की फिल्म डेवालो का एक दिवसीय प्रसारण शुरू हो गया है, फिल्म के पहले शो से पहले समाज के संतों द्वारा दीप प्रज्वलित कर साईं झूलेलाल जी की आरती,पल्लव , अरदास की गई, इस उद्घोषि कार्यक्रम में पूज्य सिंधी पंचायत के मुखि चंद्रलाल जसवानी , रामचन्द वाधवानी ,किशोरत चारवानी अशोक डुंबानी,सहित पदाधिकारि मौजूद रहे वही झूलेलाल मंडल के अध्यक्ष लक्ष्मण धामेचा, राजू भोजवानी राजेश चावला सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल रहे , बता दे की सिंधी समाज अपने मातृभाषा के प्रचलन और उत्थान के लिए 2005 से लगातार चेट्रीचंद्र महोत्सव के दौरान सिंधी भाषा की फिल्म का प्रसारण लगातार करते आरहा है इसी कड़ी में इस वर्ष भी विमल टॉकीज में दिन के चारों शो में समाज के लोग अपनी सिंधी भाषा फिल्म का प्रसारण बड़ी संख्या में देखने पहुंच रहे हैं
2005 से जारी है सिंधी फिल्म का प्रसारण
सिंधी समाज धमतरी की इकाई सिंध नवयुवक सेवा समिति रिसाई पारा द्वारा 2005 से सिंधी समाज की भाषा के उत्थान और महत्व के लिए लगातार हिंदी भाषा फिल्म का प्रसारण किया जा रहा है रिसाइ पारा सेवा समिति के प्रमुख थावर राजवानी से मिली जानकारी के अनुसार समाज के नई पीढ़ी को समाज की अपनी मातृभाषा के महत्व और उसके संवर्धन के लिए लगातार 2005 से धमतरी शहर में सिंधी भाषा फिल्म सामाजिक लोगों के लिए प्रसारित करते आ रहे हैं और यह क्रम निरंतर जारी रहने वाला है
फिलम के प्रसारण के साथ चेट्री चंद्र का आगाज
सिंधी समाज के मीडिया प्रभारी राजेश चावला ने बताया कि मंगलवार 25 मार्च को एक दिवसीय सिंधी भाषा फिल्म का प्रसारण विमल टॉकीज में किया जा रहा है जिसमें चारों शो समाज के लोगों के लिए निशुल्क प्रसारण किया जा रहा, इस आयोजन के साथ सिंधी समाज के ईष्ट देव झूलेलाल साईं जी का जन्म महोत्सव का आगाज हो चुका है , आज जहां विमल टॉकीज में सिंधी भाषा फिल्म का प्रसारण समाज के लोगों के द्वारा किया गया है तो वही बुधवार को कोष्टा पारा स्थित झूलेलाल मंदिर में झूलेलाल मंडल के विशेष सहयोग से बाबा गुरमुख दास सेवा समिति द्वारा 281 झूलेलाल जी की मूर्ति का निःशुल्क वितरण किया जाएगा जो आगामी 5 दिवसीय तक समाज के लोगों द्वारा अपने घर में पूरे विधि विधान के साथ झूलेलाल जी की आरती,पल्लव अरदास की जाएगी.

