Uncategorized
घर के बाहर खड़ी कार में लगी आग, अग्नि शमन विभाग द्वारा आग पर पाया गया काबू

रुद्री दुलारी नगर गली नंबर 3 में रखी क्विड कार क्रमांक सीजी 05 एजे 4211 एवं बलेनो कार क्रमांक सीजी 05 एएच 9083 घर के बहार खड़ी थी जिसमे अचानक आग लग गई.आग लगने का कारण अज्ञात है.सूचना पर अग्नि शमन वाहन कर्मचारी फायरमैन अभिनव तिवारी , रोहित शिवना एवं चालक उमेश कौशिक द्वारा मौके पर पहुँच कर आग बुझाया गया.जिससे बड़ा हादसा टाल गया.
